छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 68 सीटों पर जीत मिली थी जबकि बीजेपी को 15 सीटें मिली थीं। 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी और सर्व आदिवासी समाज ने भी चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
किसने किया है सर्वे
विधानसभा चुनाव से पहले ABP-सी वोटर ने एक सर्वे किया है। इस सर्वे के अनुसार, राज्य में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। लेकिन कांग्रेस के लिए 2018 जैसा प्रदर्शन दोहराना मुश्किल दिख रहा है। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है। हालांकि सर्वे रिपोट के अनुसार, बीजेपी सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत से दूर है।
इसे भी पढ़ें-
NDA पर भारी पड़ेगा I.N.D.I.A! छत्तीसगढ़ की लोकसभा सीटों पर कैसा होगा हाल… पढ़िए ये खबर
किस पार्टी को कितनी सीटें
विधानसभा चुनाव के लिए किए गए सर्वे के अनुसार, बीजेपी को इस बार 35 से 41 सीटें मिल सकती है। वहीं, कांग्रेस के खाते में 48 से 54 सीटें मिलती दिख रही हैं। तीन सीटें अन्य को मिल सकती हैं। सर्वे के अनुसार, इस विधानसभा चुनाव में सर्व आदिवासी समाज का अशर कई सीटों पर दिखाई पड़ सकता है। उत्तर छत्तीसगढ़ में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही है। उसे यहां कि 14 में 6 सीटें मिल सकती हैं।
दोनों के बीच कांटे का मुकाबला
छत्तीसगढ़ में इस बार दोनों ही पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर दिखाई गई है। कई इलाकों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला दिख रहा है। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, जिन इलाकों में 2018 में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा नहीं था वहां इस बार कांग्रेस से कड़ा मुकाबला हो सकता है।
पवन तिवारी के बारे में
पवन तिवारी सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर
नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में सीनियर डिजिटल कॉन्टेंट प्रोड्यूसर हूं। 7 साल पहले पत्रकारिता की शुरुआत की। ईनाडु ग्रुप, दैनिक भास्कर, पत्रिका ग्रुप, एशियानेट न्यूज ग्रुप से होते हुए नवभारत टाइम्स ऑनलाइन तक पहुंचे हैं। चुनौतियां पसंद हैं। किताबें पढ़ने का शौक है। राजनीति और पॉजिटिव खबरों में रुचि है।Read More
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें