Sooper News
Hot News

‘गैस की कीमतों में कटौती से मेरी बहनों का जीवन और आसान होगा’… रक्षाबंधन पर PM मोदी का महिलाओं को बड़ा गिफ्ट

‘गैस की कीमतों में कटौती से मेरी बहनों का जीवन और आसान होगा’… रक्षाबंधन पर PM मोदी का महिलाओं को बड़ा गिफ्ट

LPG Cylinder Price Reduced Today: प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षाबंधन और ओणम के पावन अवसर पर घरेलू सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी है। इस फैसले से उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर की कुल सब्सिडी अब 400 रुपये हो जाएगी। इस फैसले से देश के आम लोगों को महंगाई से बड़ी राहत मिली है।

हाइलाइट्स

  • उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कुल 400 रुपये की गैस सब्सिडी मिलेगी
  • उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर अब 703 रुपये में मिलेगा
  • अब दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की लागत बुधवार से 903 रुपये होगी
नई दिल्ली: रक्षाबंधन से पहले केंद्र सरकार ने देश के आम आदमी को बड़ी राहत दी है। सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की है। इस बड़े फैसले के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है।’ उधर केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के नेताओं ने केंद्र सरकार की ओर से घरेलू उपभोग वाली रसोई गैस की कीमतों में की गई कटौती के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया और इसे रक्षा बंधन के अवसर पर उनकी ओर से महिलाओं को दिया गया उपहार बताया। सरकार ने मंगलवार को महंगाई से लोगों को राहत देते हुए घरों में इस्तेमाल वाले रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) के दाम 200 रुपये घटाने की घोषणा की।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रसोई गैस की कीमत में ‘भारी कटौती’ का निर्णय लेने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए ‘ट्विटर’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘अब उज्ज्वला लाभार्थियों को रसोई गैस में 400 रुपये की सब्सिडी और अन्य सभी उपभोक्ताओं को रसोई गैस में 200 रुपये की छूट मिलेगी। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर हमारी नारी शक्ति को मोदी जी का उपहार।’

रक्षाबंधन की भेंट। प्रधानमंत्री मोदी ने दिया स्वच्छ ईंधन के माध्यम से सम्मान, सुरक्षा एवं समृद्धि का रक्षा सूत्र। घरेलू गैस सिलेंडर हुआ 200 रुपये सस्ता। देश की सभी बहनों की ओर से नरेन्द्र भाई का आभार

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘ट्विटर’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की माताओं-बहनों के लिए कुकिंग गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी है। आज 75 लाख नये उज्ज्वला गैस कनेक्शन को भी मंजूरी दी गई है। इन निर्णयों से न केवल जनता का कल्याण होगा बल्कि उन्हें महंगाई से भी राहत मिलेगी। इन निर्णयों के लिए प्रधानमंत्री को बहुत धन्यवाद।’

हमारी बहनों को राखी का क्या अद्भुत उपहार मिला है। रसोई गैस पर 200 रुपये की बचत न सिर्फ घरेलू बचत को बढ़ाएगी बल्कि समग्र अर्थव्यवस्था पर भी कई गुना प्रभाव डालेगी। यह निर्णय इस बात की पुष्टि करता है कि सहानुभूति और सशक्तिकरण प्रधानमंत्री मोदी के शासन की दो परिभाषित विशेषताएं हैं। हम बहुत आभारी हैं।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा

अब कितने का मिलेगा सिलेंडर

रसोई गैस की कीमतों में हुई इस कटौती के साथ ही अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कुल 400 रुपये की गैस सब्सिडी मिलेगी। उन्हें पहले से 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही है। इस फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की लागत बुधवार से 903 रुपये होगी, जो अभी 1,103 रुपये है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर अब 703 रुपये में मिलेगा।

अशोक उपाध्याय के बारे में

अशोक उपाध्याय

अशोक उपाध्याय ड‍िज‍िटल कंटेंट प्रोड्यूसर

“नवभारत टाइम्स डॉट कॉम में ड‍िज‍िटल कंटेंट प्रोड्यूसर। जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड मैनेजमेंट, नोएडा से 2013 में पासआउट। पत्रकारिता में 10 साल का अनुभव है। साल 2013 में एनबीटी अखबार से पत्रकारिता के सफर की शुरुआत की थी। राजनीति, क्राइम समेत कई बीटों पर काम करने का अनुभव है। अमर उजाला देहरादून में भी सेंट्रल डेस्क पर काम किया। साल 2020 में डिजिटल मीडिया की दुनिया में कदम रखा। मीडिया के बदलते स्वरूप के साथ खुद को बदलने का प्रयास जारी है।”Read More

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Read More

Related posts

Centre rejects Bengal’s R-Day tableau on Didi’s pet project for 3rd time in 8 years

ravik1910
8 months ago

In a rightward shift, New Zealand reconsiders its pro-Maori policies

ravik1910
9 months ago

Over Rs 9 crore ‘siphoned off’ from Mayurbhanj DMF fund in Odisha; bank files police complaint 

ravik1910
5 months ago
Exit mobile version