लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम पहले ही ओवर में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज के आगे घुटने टेक दिए। खास तौर से शाहीन अफरीदी के सामने। शाहीन अफरीदी ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर नेपाल की हालत खराब कर दी। फिर क्या था। इसके बाद तो मानों विकेट की झड़ी सी लग गई।
हर बार की तरह इस बार भी शाहीन ने पाकिस्तान को पहले ही ओवर में सफलता दिलाकर जीत की नींव रखने का काम किया। पाकिस्तान के लिए पहला ओवर करने आए शाहीन के खिलाफ कौशल भुर्तेल ने जरूर लगातार दो चौके लगाए लेकिन इसके बाद शाहीन ने ऐसी वापसी किया कि नेपाली टीम का का जोश को ठंडा पड़ गया।
शाहीन ने पांच ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने सिर्फ 27 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। शाहीन के अलावा गेंदबाजी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उप कप्तान शादाब खान ने भी शानदार गेंदबाजी की। शादाब के खाते में कुल चार विकेट आए। अपनी गेंदबाजी में शादाब ने भी 27 रन दिए। वहीं हारिस रउफ ने 5 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिए। इसके अलावा नसीम शाह और मोहम्मद नवाज ने भी एक-एक विकेट चटकाए
104 रन पर सिमट गई नेपाल
पाकिस्तान के खिलाफ 343 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम सिर्फ 104 रन के स्कोर पर सिमट गई। नेपाल की ओर से सबसे अधिक सोमपाल कामी ने 28 रनों की पारी खेली। इसके अलावा आरिफ शेख ने 26 और गुलशन झा ने 13 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा और कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें