Sooper News
Hot News

G20 Summit Live Updates: ब्रिटिश PM ऋषि सुनक के बाद जापान के पीएम भी पहुंचे दिल्ली, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

G20 Summit Live Updates: ब्रिटिश PM ऋषि सुनक के बाद जापान के पीएम भी पहुंचे दिल्ली, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

Last Updated:

राजधानी दिल्ली में जी-20 समिट का आयोजन 9 और 10 सितंबर को होने जा रहा है। इसे लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

राजधानी दिल्ली में जी-20 समिट का आयोजन 9 और 10 सितंबर को होने जा रहा है। इसे लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।


20:40 IST, September 8th 2023

पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच मुलाकात

जो बाइडेन से मुलाकात को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर तस्वीरें शेयर की गई हैं


19:54 IST, September 8th 2023

दिल्ली पहुंचे जस्टिन ट्रूडो

G20 Summit में भाग लेने के लिए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो दिल्ली पहुंच चुके हैं।


19:10 IST, September 8th 2023

स्वागत के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री वीके सिंह

अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्री वीके सिंह पहुंचे हैं। हालांकि उनके साथ उनकी पत्नी दिल्ली नहीं आई है। बता दें कि थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी।


18:54 IST, September 8th 2023

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली पहुंच चुके हैं। दिल्ली में 9 सितंबर को शुरू हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं बाइडेन।


18:42 IST, September 8th 2023

ऋषि सुनक ने भारत आने को बताया खास

ब्रिटेन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भारत आने के बाद यहां से अपने कनेक्शन को याद किया। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी अक्षता बेंगलुरु से है, हमारी शादी बेंगलुरु में हुई। हमने साथ में काफी समय बिताया है। यहां आना मेरे लिए निजी तौर पर बहुत खास है।


16:11 IST, September 8th 2023

साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति भी भारत पहुंचे

साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा जी20 की बैठक में शामिल होने के लिए भारत पहुंचे हैं। 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में बैठक आयोजित हो रही है।

#WATCH | G 20 in India | South African President Cyril Ramaphosa arrives in Delhi for the G 20 Summit.

He was received by MoS for State for Railways, Coal and Mines, Raosaheb Patil Danve. pic.twitter.com/3OKiXtJVhi

— ANI (@ANI) September 8, 2023


15:43 IST, September 8th 2023

भारत पहुंचे जापान पीएम किशिदा

भारत में आयोजित हो रहे जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे।

#WATCH भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे। pic.twitter.com/Le6sdKh0ru

— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2023


14:38 IST, September 8th 2023

जापान के पीएम दिल्ली पहुंचे

जापान के पीएम फुमियो किशिदा भी दिल्ली पहुंच चुके हैं।


14:07 IST, September 8th 2023

दिल्ली पहुंचे ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक

जी20 में शामिल होने के लिए ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक दिल्ली पहुंच चुके हैं। 

#WATCH | G 20 in India | United Kingdom Prime Minister Rishi Sunak lands in Delhi for the G 20 Summit. pic.twitter.com/ofZW6UEkt4

— ANI (@ANI) September 8, 2023


13:51 IST, September 8th 2023

पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा- ‘आज शाम मैं अपने आवास पर तीन द्विपक्षीय बैठकों की प्रतीक्षा कर रहा हूं। मैं मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और जो बाइडेन से मुलाकात करूंगा। बैठकों से इन देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने और विकासात्मक सहयोग को और मजबूत करने का अवसर मिलेगा।’

This evening, I look forward to three bilateral meetings at my residence.

I will be meeting Mauritius PM @KumarJugnauth, Bangladesh PM Sheikh Hasina and @POTUS @JoeBiden.

The meetings will give an opportunity to review India’s bilateral ties with these nations and further…

— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2023


13:48 IST, September 8th 2023

जी20 समिट के लिए दिल्ली पहुंची शेख हसीना

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचीं।

#WATCH | Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina arrives in Delhi for the G20 Summit.

She was received by MoS for Railways & Textiles Darshana Jardosh. pic.twitter.com/9DaZkYtEBO

— ANI (@ANI) September 8, 2023


12:18 IST, September 8th 2023

अफ्रीकी यूनियन के अध्यक्ष दिल्ली पहुंचे

जी20 में शामिल होने के लिए अफ्रीकी यूनियन के अध्यक्ष दिल्ली पहुंच चुके हैं।


11:13 IST, September 8th 2023

पीएम मोदी 15 से ज्यादा द्विपक्षीय बैठकें करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। 8 सितंबर को पीएम मोदी मॉरीशस, बांग्लादेश और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। 9 सितंबर को जी20 बैठकों के अलावा पीएम मोदी यूके, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और 10 सितंबर को पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे। वह कनाडा के साथ एक अलग बैठक करेंगे और कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, EU/EC, ब्राजील और नाइजीरिया के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। 8 सितंबर को पीएम मोदी मॉरीशस, बांग्लादेश और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। 9 सितंबर को जी20 बैठकों के अलावा पीएम मोदी यूके, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे… pic.twitter.com/YJd93y8RE5

— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2023


11:04 IST, September 8th 2023

दिल्ली पहुंचीं इटली की पीएम

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचीं।

#WATCH | G20 in India | Italian Prime Minister Giorgia Meloni arrives in Delhi for the G20 Summit.

She was received by MoS for State for Agriculture & Farmers’ Welfare, Shobha Karandlaje. pic.twitter.com/AVzEacceIw

— ANI (@ANI) September 8, 2023


11:01 IST, September 8th 2023

डिनर में शामिल होने से एचडी देवगौड़ा ने किया इनकार

एचडी देवगौड़ा ने कहा- ‘मैं स्वास्थ्य कारणों से जी20 रात्रिभोज में शामिल नहीं हो पाऊंगा। मैंने पहले ही सरकार को इस बारे में बता दिया है। मैं जी20 शिखर सम्मेलन की शानदार सफलता की कामना करता हूं।’


09:48 IST, September 8th 2023

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा को भी डिनर का निमंत्रण

जी20 समिट के डिनर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा को भी आमंत्रित किया गया है।


09:45 IST, September 8th 2023

दिल्ली में वाहनों की चल रही चेकिंग

#WATCH | Delhi Police continue its security checks in the wake of the G20 Summit, scheduled to be held in the national capital from September 9 to 10.

(Visuals from Vikas Marg) pic.twitter.com/Pzlz8ycYRA

— ANI (@ANI) September 8, 2023


08:36 IST, September 8th 2023

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज दिल्ली पहुंचे

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज दिल्ली पहुंच चुके हैं।

#WATCH | Argentina President Alberto Fernández lands in Delhi for the G20 Summit. pic.twitter.com/p4XurYSIUX

— ANI (@ANI) September 8, 2023


08:12 IST, September 8th 2023

भारत और ओमान का रिश्ता बेहतर हो रहा :ओमान शेरपा पंकज खिमजी

ओमान शेरपा पंकज खिमजी ने कहा कि भारत और ओमान के बीच संबंध और बेहतर होने जा रहे हैं। हमने बहुत सारे विचारों का आदान-प्रदान किया है। हम 5,000 से अधिक वर्षों से सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से और 2,000 से अधिक वर्षों से आर्थिक रूप से एक साथ जुड़े हुए हैं। ऐसा लगता है कि भारत डिजिटल परिवर्तन की दौड़ में अग्रणी है और हमें भारत के डिजिटल परिवर्तन की किताब से कुछ सीखने की जरूरत है।

#WATCH | Gurugram, Haryana: On the G20 Summit, Oman Sherpa Pankaj Khimji says, “The relationship between India and Oman is only going to get better… We have exchanged a lot of ideas…We have been bound together socially and culturally for over 5,000 years and economically for… pic.twitter.com/AQH9F49N6t

— ANI (@ANI) September 8, 2023


07:32 IST, September 8th 2023

स्पेन के राष्ट्रपति कोरोना पॉजिटिव

स्पेन के राष्ट्रपति कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, जिसके कारण उनका भारत दौरे पर आना मुश्किल हो गया है। ऐसे में उनकी जगह स्पेन के विदेश मंत्री जी20 समिट में हिस्सा लेंगे।


06:36 IST, September 8th 2023

कौन करेंगे मेहमानों को रिसीव

  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन- वीके सिंह
  • इटली पीएम जॉर्जिया मेलोनी- शोभा करांदलाजे
  • बांग्लादेश पीएम शेख हसीना- दर्शना जरदोश
  • ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक- अश्विनी चौबे
  • जापान पीएम फुमियो किशिदा- अश्विनी चौबे
  • दश्रिण कोरिया राष्ट्रपति यूं सुक येओल- राजीव चंद्रशेखर
  • ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज- राजीव चंद्रशेखर
  • ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा- नित्यानंद राय
  • फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों- अनुप्रिया पटेल
  • जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज- भानु प्रथाप सिंह वर्मा
  • मॉरीशस के पीएम प्रवीण कुमार जगन्नाथ- श्रीपाद येशो नायक
  • सिंगापुर के पीएम ली सीन लूंग- एल मुरूगन
  • यूरोपियन यूनियन अध्यक्षा उर्सुला वॉन डेर लेयेन- प्रह्लाद सिंह पटेल
  • स्पेन के राष्ट्रपति- शांतनु ठाकुर
  • चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग- वीके सिंह


06:36 IST, September 8th 2023

भारत आने वाले मेहमानों की लिस्ट

  • जो बाइडेन – राष्ट्रपति, अमेरिका – शुक्रवार, शाम 06:55 बजे
  • ऋषि सुनक – पीएम, ब्रिटेन – शुक्रवार, दोपहर 01:40 बजे
  • इमैनुअल मैक्रों – राष्ट्रपति, फ्रांस – शनिवार, दोपहर 12:35 बजे
  • एंथनी अल्बनीज – पीएम, ऑस्ट्रेलिया – शुक्रवार, शाम 6:15 बजे
  • जस्टिन ट्रूडो – पीएम, कनाडा – शुक्रवार, शाम 7 बजे
  • ओलाफ शोल्ज – चांसलर, जर्मनी – शनिवार, सुबह 8 बजे
  • जॉर्जिया मेलोनी – पीएम, इटली – शुक्रवार, सुबह 8:50 बजे
  • लूला डी सिल्वा – राष्ट्रपति, ब्राजील – शुक्रवार, रात 8:45 बजे
  • यूं सुक-योल – राष्ट्रपति, दक्षिण कोरिया – शुक्रवार, शाम 5:10 बजे
  • ली कियांग – पीएम, चीन – शुक्रवार, शाम 7:45 बजे
  • शेख हसीना – पीएम, बांग्लादेश – शुक्रवार, दोपहर 12:30 बजे
  • ली सीन लूंग – पीएम, सिंगापुर – शुक्रवार, रात 8:10 बजे
  • पेड्रो सांचेज़ – राष्ट्रपति, स्पेन – शुक्रवार, रात 10:45 बजे
  • शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान – राष्ट्रपति, UAE – शुक्रवार, रात 8 बजे


06:36 IST, September 8th 2023

आज दिल्ली पहुंचेंगे जो बाइडेन

जी20 समिट में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज नई दिल्ली पहुंचने वाले हैं। जानकारी मिल रही है कि पीएम मोदी उनके लिए प्राइवेट डिनर की मेजबानी करेंगे। इसके साथ ही दोनों देशों के नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी होगी, जिसमें कई बड़े मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

First Published:

Read More

Related posts

Modi’s Viksit Bharat May Not Cut it in the Elections So the BJP turns to Polarisation Again

ravik1910
6 months ago

Kargil Vijay Diwas 2024: History, significance and other details about this historic day

ravik1910
1 month ago

Do you use Chrome regularly? Beware! billions of users are at risk from hackers

ravik1910
2 weeks ago
Exit mobile version