Sooper News
Hot News

कनाडा ने भारत को कई हफ्ते पहले दिए थे सबूत… जस्टिन ट्रूडो का बड़ा दावा, अब अमेरिका ने कही बड़ी बात

कनाडा ने भारत को कई हफ्ते पहले दिए थे सबूत… जस्टिन ट्रूडो का बड़ा दावा, अब अमेरिका ने कही बड़ी बात

कनाडा ने भारत को कई हफ्ते पहले दिए थे सबूत… जस्टिन ट्रूडो का बड़ा दावा, अब अमेरिका ने कही बड़ी बात

Curated by योगेंद्र मिश्रा | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 23 Sep 2023, 8:30 am

Canada India News: भारत कनाडा के बीच लगातार डिप्लोमैटिक विवाद बढ़ता जा रहा है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अब कहा है कि भारत को कई सप्ताह पहले ही सबूत दे दिए गए थे। कनाडा की ओर से कहा गया था कि आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत के एजेंट्स का हाथ है।

हाइलाइट्स

  • कनाडा ने आरोप लगाया था कि हरदीप सिंह निज्जर की मौत में भारत का हाथ है
  • इस मामले में कनाडा के पीएम ने कहा कि कई हफ्ते पहले सबूत दिए गए थे
  • अब अमेरिका के विदेश मंत्री ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया है

Khalistani Terrorist Hardeep Singh Nijjar की हत्या का आरोप भारत पर मढ़ा, सबूत मांगे गए तो निकल लिए ट्रूडो

ओटावा: भारत कनाडा विवाद के बीच प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर बड़ा दावा किया है। जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को कहा कि कनाडा ने कुछ हफ्ते पहले हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़े सबूत भारत से साझा किए हैं। इसमें वह सबूत हैं, जो दिखाता है कि हत्या में भारतीय एजेंट्स शामिल हैं। ट्रूडो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘कनाडा ने उन विश्वसनीय आरोपों के सबूत को साझा किया है, जिनके बारे में मैंने सोमवार को बात की थी। हमने कई सप्ताह पहले ही ऐसा किया था। हमें उम्मीद है कि भारत हमारे साथ काम करेगा, ताकि इस गंभीर मामले की तह तक पहुंचा जा सके।’

ट्रूडो ने सोमवार को कहा था कि कनाडा के पास जून में मारे गए हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों का हाथ होने से जुड़ी खुफिया जानकारी है। ट्रूडो के इन आरोपों को भारत ने नकार दिया था। इसके अलावा एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि कनाडाई सरकार ने जांच के बाद ह्यूमन और सिग्नल दोनों तरह की खुफिया जानकारी इकट्ठा की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कनाडा में मौजूद भारतीय अधिकारियों के संचार से जुड़े सबूत हैं, जो पांच देशों वाले फाइव आइज संगठन की ओर से मिली है।

भारतीय अधिकारियों की हुई जासूसी?

फाइव आइज एक खुफिया जानकारी साझा करने वाला नेटवर्क है, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं। संचार से जुड़े सबूत को लेकर माना जा रहा है कि इस ग्रुप ने भारती अधिकारियों के फोन, ईमेल या लैपटॉप में सेंध लगाई। हालांकि जस्टिन ट्रूडो ने यह नही बताया कि उनकी एजेंसियों ने किस तरह के सबूत इकट्ठा किए हैं। इसके अलावा दूसरे देशों में अपने दुश्मनों को मारने वाले अमेरिका के विदेश मंत्री ने निज्जर की मौत पर जवाबदेही की बात कही है।

बाइडेन ने जताई थी चिंता

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ओर से लगाए गए आरोपों से हम चिंतित हैं। इसके अलावा व्हाइट हाउस ने भी इसी तरह की चिंता जताई है। इसके अलावा एक रिपोर्ट आई है, जिसमें कहा गया जी-20 शिखर सम्मेलन में आने के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी से इस मामले पर चिंता जताई थी। रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा के पीएम ने सीधे मोदी से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था।

योगेंद्र मिश्रा के बारे में

योगेंद्र मिश्रा डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर

नवभारत टाइम्स में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है। इन्हें डिजिटल पत्रकारिता में लगभग 5 साल का अनुभव है। न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष से होते हुए वह अब नवभारत टाइम्स में अपना सफर जारी रखे हुए हैं। देश विदेश और साइंस से जुड़ी खबरों में इन्हें खास रुचि है।Read More

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Read More

Related posts

Realme partners with cinematographer Claudio Miranda on 12 Pro series

ravik1910
1 year ago

India’s Axis Bank Q2 profit beats view on robust loan growth

ravik1910
1 year ago

India vs England Live Score 4th Test Day 3 Updates: R Ashwin takes his third wicket, Joe Root departs | Mint

ravik1910
12 months ago
Exit mobile version