Sooper News
Hot News

चुनाव से ऐन पहले घिर गई गहलोत सरकार, अपराधिस्तान , रावण राज, जैसे शब्दों से BJP कर रही अटैक

चुनाव से ऐन पहले घिर गई गहलोत सरकार, अपराधिस्तान , रावण राज, जैसे शब्दों से BJP कर रही अटैक

Written by खुशेंद्र तिवारी | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 25 Oct 2023, 6:21 pm

राजस्थान के भरतपुर जिले में एक भयानक घटना सामने आई है, जहां जबरन ट्रैक्टर से एक युवक की हत्या कर दी गई। जमीन विवाद के चलते यहां यह नृशंस हत्या की गई। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, इस घटना के बाद राजस्थान की गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है

भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले में हैवानियत की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे शायद आपने पहले किसी फिल्म के सीन में ही देखा हो। लेकिन, ऐसी दर्दनाक घटना की हकीकत से सामना जिले के बयाना क्षेत्र से हुआ है। यहां जमीन विवाद के चलते एक शख्स को एक दो बार नहीं, बल्कि आठ बार ट्रैक्टर से रौंदा। इस घटना के सामने आने के बाद एक बार फिर राजस्थान की गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। बीजेपी ने इस मामले के जरिए राजस्थान की कानून व्यवस्था पर फिर सवाल उठा दिया है।
भरतपुर ट्रेक्टर मर्डर केस

जानिए भरतपुर के ट्रैक्टरकांड की पूरी कहानी

बताया जा रहा है कि भरतपुर में दो पक्ष बहादुर सिंह गुर्जर और अतर सिंह गुर्जर के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि इसमें निरपत नाम के शख्स की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। घटना गांव अड्डा की है। मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान शख्स पर 8 बार ट्रैक्टर से कुचला गया।

परिजनों ने शख्स को बचाने की कोशिश की, लेकिन ट्रैक्टर वाले के सामने उनकी एक न चली। वो बेबस सिर्फ गुहार लगाते रहे और तेजी से शख्स के ऊपर ट्रैक्टर चलता रहा। इधर गांव के लोग भी मृतक शख्स को बचाने के बजाए तमाशबीन होकर देखते रहे। कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। इस लड़ाई में 12 लोग भी घायल हुए हैं उन सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने एक शख्स को इस केस में अरेस्ट कर लिया है।

बीजेपी ने शुरू की घेराबंदी, पात्रा ने प्रियंका पर बोला हमला

बयाना में हुए ट्रेक्ट्रर कांड में संबित पात्रा ने दिल्ली में मीडिया के समक्ष अपनी बात रखते हुए प्रियंका गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भरतपुर में हुई घटना हृदयविदारक है। मुझे जानकारी मिली है कि आज प्रियंका वाड्रा राजस्थान पहुंची हैं। मैं उनसे कहना चाहूंगा कि वो जनसभा को संबोधित करने से पहले इतनी हिम्मत दिखाए और भरतपुर जाकर इस मामले में दोषी पुलिस के अधिकारियों को सस्पेंड करवाएं क्योंकि यह घटना आज की नहीं बल्कि बरसों पुरानी रंजिश की है, जिसकी जानकारी पुलिस को थी, बावजूद इसके हत्या हो गई।

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बोले- कांग्रेस ‘अराजकता और अपराध की फुल गारंटी’

भरतपुर की घटना पर जयपुर ग्रामीण सांसद और झोटवाड़ा से बीजेपी उम्मीदवार राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी कांग्रेस पर घेरा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि
कुख्यात कांग्रेस का मतलब ही है ‘अराजकता और अपराध की फुल गारंटी’! ये वीभत्स घटना बयाना (भरतपुर) की है। कांग्रेस के रावण राज के कुशासन ने राजस्थान को अपराधिस्थान बना दिया है। देखिए, कैसे यहां ट्रैक्टर से कुचल-कुचल कर बेरहमी से युवक की हत्या कर दी गई।

विनोद तावडे बोले- राजस्थान में कलंकित हुई मानवता

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे ने भी भरतपुर की घटना की निंदा की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘राजस्थान के भरतपुर जिले की इस वीभत्स घटना ने मानवता को लहूलुहान कर दिया है। इस बेहरमी और क्रूरता ने अशोक गहलोत सरकार में व्याप्त अराजकता और अपराधियों के बढ़ते मनोबल को प्रदर्शित किया है। बात-बात पर भाजपा शासित राज्यों पर सवाल करने वाले कांग्रेस युवराज और राजकुमारी इस हृदयविदारक घटनाक्रम पर चुप्पी क्यों साधे हैं ?’

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले – अपराधियों की राजधानी बना राजस्थान

राजस्थान के भरतपुर ट्रेक्टर कांड पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी मीडिया के समक्ष अपनी प्रतिक्रिया दी है। ठाकुर ने कहना है कि ‘कांग्रेस राज में राजस्थान अपराध की राजधानी बन गया है। आज ट्रैक्टर ने किसी बेबस आदमी को नहीं, गहलोत सरकार की क़ानून व्यवस्था को कुचला है।सरकार सोई है, अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।’

प्रदेश प्रवक्ता बोले- क्या बना दिया राजस्थान

भरतपुर में हुए नृशंस हत्याकांड पर प्रदेश बीजेपी संगठन से लेकर केंद्रीय नेतृत्व तक राजस्थान की कांग्रेस सरकार को घेरने में लग गई है। इस मामले में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने भी सोशल मीडिया के जरिए निशाना साधा है। उन्होंने राहुल गांधी की इस केस में घेराबंदी की है। भारद्वाज ने लिखा है कि ‘राजस्थान के बयाना में ट्रैक्टर से कुचल कुचल कर वीभत्स तरीके से युवक की हत्या, क्या बना दिया राजस्थान , शर्म तो बिलकुल मर गई’ राहुल गांधी।

Read More

Related posts

IND vs ENG: Ben Stokes gets Rajkot preparations done ahead of 100th Test

ravik1910
7 months ago

From “Thalapathy 68” to “G.O.A.T”: Thalapathy Vijay Soars with Dual Role and First Look Unveiled!

ravik1910
8 months ago

China plans to float nuclear reactors in disputed South China Sea, analysts see it ‘risky for environment’

ravik1910
4 months ago
Exit mobile version