Contributed by सचिन त्यागी | Edited by विवेक मिश्रा | Lipi | Updated: 5 Nov 2023, 9:22 pm
दिल्ली एनसीआर में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। बागपत की पांच फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया। वहीं, डीएम ने प्रदूषण न फैलाने की अपील की है।
चार दिन से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के बागपत जिले में एक्यूआई 450 को पार कर चुका है। लोग आंखों में जलन और सांस की बीमारी से परेशान हैं। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने 12 विभागों को पत्र जारी करते हुए प्रदूषण नियंत्रण के निर्देश दिए हैं। शासन से भी प्रदूषण को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके बाद उपजिलाधिकारी खेकड़ा ने बॉर्डर के इलाके में चल रही पांच फैक्टियों को ताला लगा दिया है। चांदीनगर पुलिस ने दो दिन में 19 क्विंटल तार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लोनी गाजियाबाद के रहने वाले हैं, जो लोनी से तार लाकर चांदीनगर थाना क्षेत्र के जंगल में रात के समय जलाकर उनसे तांबा निकाल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाई की है। रविवार को जिलाधिकारी ने क्षेत्र का भ्रमण किया है और प्रदूषण न करने के लिए सभी से अपील की।
अभी भी चल रही है अवैध फैक्ट्रियां चोरी से जलाया जा रहा तार
बागपत जिलाधिकारी ने 12 विभागों को प्रदूषण रोकने की जिम्मेदारी दी है, लेकिन जिले में अभी भी प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियां रात के अंधेरे में चल रही हैं। खेकड़ा क्षेत्र के गोठरा गांव में लोगों द्वारा शिकायत की गई है। टायर गलाने वाली फैक्ट्रियों पर भी अभी तक शिकंजा नहीं कसा गया है। ईंट-भट्ठों पर भी प्लास्टिक और रबर का स्टोक लगा हुआ है।
कड़ी कारवाई के निर्देश
जिलाधिकारी बागपत जितेंद्र प्रताप सिंह ने कड़ी चेतावनी दी है, जो लोग निर्देशों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी। प्रदूषण करने वालों को कोई छूट नहीं होगी। एसपी बागपत अर्पीत विजयवर्गीय ने पुलिस विभाग को भी कारवाई करने के लिए कहा है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें