कांग्रेस के कुछ नेताओं को हिंदू और राम से ही नफरत… आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गांधी परिवार पर बड़ी बात कह दी
Pramod Krishnam Congress: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद कृष्णम ने एक बयान में कहा है कि कुछ कांग्रेसी नेता हिंदू और भगवान राम से नफरत करते हैं। उन्होंने गांधी परिवार और प्रियंका गांधी की भी तारीफ की और कहा कि विपक्ष को प्रियंका को ही पीएम फेस बनाना होगा।
कुछ कांग्रेस नेता राम से नफरत करते हैं, ये हिंदू नहीं हो सकते: आचार्य प्रमोद कृष्णम
गाजियाबाद में प्रमोद कृष्णम ने समाचार एजेंसी ANI के सवाल के जवाब में कहा, ‘कोई भी मंदिर जाकर हिंदू नहीं बनता और ना ही मस्जिद जाकर कोई मुसलमान बन जाता है। जिसे जीसस में यकीन ना हो वह इसाई नहीं हो सकता और पैगंबर को ना मानने वाला मुसलमान नहीं हो सकता है। ठीक इसी तरीके से जो भगवान राम से नफरत करता हो वह हिंदू नहीं हो सकता।
कांग्रेस की तरफ से 2 बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके प्रमोद ने कहा, ‘सारी दुनिया जानती है कि राम मंदिर के निर्माण को रोकने के लिए हुए प्रयास हुए, जिससे सनातन धर्म में विश्वास रखने वाले करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है। अब ये जो सवाल है कि कौन भगवान राम से नफरत करता है या कौन उनसे प्रेम करता है या राम के प्रति श्रद्धा रखता है। तो मुझे नहीं लगता कि इस रहस्य पर कोई पर्दा पड़ा हुआ है।
‘जिस संसद को ताबूत बता रहे हैं, उसी में बैठने के लिए पगलाएंगे ‘- विपक्ष पर बोले कृष्णम
गांधी परिवार और प्रियंका की तारीफ
उन्होंने आगे प्रियंका गांधी की जमकर तारीफ की। प्रमोद ने कहा कि गांधी परिवार के बिना कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है। विपक्ष के इंडिया गठबंधन के पास प्रियंका के अलावा कोई दूसरा चेहरा है ही नहीं। कृष्णम ने यह तक कह दिया कि अगर पीएम मोदी को टक्कर देना है तो कांग्रेस सहित विपक्ष को प्रियंका को ही पीएम फेस बनाना होगा।
ऐश्वर्य कुमार राय के बारे में
ऐश्वर्य कुमार राय प्रिंसिपल डिजिटल कॉन्टेंट प्रड्यूसर
ऐश्वर्य कुमार राय नवभारत टाइम्स डिजिटल में वर्तमान में बतौर प्रिंसिपल डिजिटल कॉन्टेंट प्रड्यूसर कार्यरत हैं। गृहनगर पूर्वी उत्तर प्रदेश का गोरखपुर, जहां जन्म से लेकर स्कूल तक शिक्षा-दीक्षा हुई। ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से करने के बाद भारतीय जनसंचार संस्थान से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की पढ़ाई। देश की एकमात्र त्रिभाषीय एजेंसी UNI वार्ता से शुरू हुआ पेशेवर सफर बीते 9 सालों में फिलहाल NBT के साथ जारी है। देश की राजधानी दिल्ली के बाद बीते कुछ सालों से लखनऊ कर्मभूमि है। यात्रा, सिनेमा, दर्शन, इतिहास में दिलचस्पी। जड़ नहीं होने के सिद्धांत को जीवन के हर पहलू में लागू करने की कोशिश। डिजिटल मीडियम की बारीकियों को समझने में रुचि।Read More
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें