राजस्थान की इस सीट पर तीन वफादारों के बीच मुकाबला, दांव पर वसुंधरा, गहलोत और पायलट की प्रतिष्ठा
Rajasthan Chunav: सीकर के खंडेला विधानसभा में इस बार रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा हैं। इस सीट पर बंशीधर बाजिया, महादेव सिंह खंडेला, और सुभाष मील के बीच चुनावी टक्कर होगी। तीनों ही नेता क्रमश वसुंधरा राजे , अशोक गहलोत और सचिन पायलट के समर्थक के तौर पर जाने जाते हैं।

राजे,पायलट और गहलोत समर्थकों के बीच मुकाबला
तीनों मुख्य उम्मीदवारों का बैकग्राउंड बेहद ही इंटरेस्टिंग है। यहां कांग्रेस के 2018 के उम्मीदवार सुभाष मील, जो पायलट के वफादार थे, इस बार टिकट नहीं मिलने के बाद बीजेपी के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं निवर्तमान निर्दलीय विधायक महादेव सिंह खंडेला, जो गहलोत के वफादार हैं। इस बार कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी ने भी इस बार यहां अपने 2018 के उम्मीदवार बंशीधर बाजिया का टिकट काटा है। बाजिया वसुंधरा राजे समर्थक माने जाते हैं । पार्टी ने उनका टिकट काट लिया, जिसके बाद वे बतौर निर्दलीय में मैदान में उतरे हैं।
1972 से खंडेला पर बाजिया और महादेव सिंह का कब्जा
पिछली बार पूर्व केंद्रीय मंत्री महादेव सिंह का कैंची चुनाव चिन्ह दिया था, जो इस बार बाजिया को आवंटित किया गया है। जो राजे की पिछली सरकार में राज्य मंत्री थे। बता दें कि 1972 से खंडेला पर बाजिया के पिता गोपाल सिंह, महादेव सिंह या खुद बाजिया का कब्जा रहा है।
खुशेंद्र तिवारी के बारे में
खुशेंद्र तिवारी डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर
नवभारत टाइम्स डिजिटल में राजस्थान के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता की शुरुआत प्रिंट माध्यम से की। राजस्थान पत्रिका जयपुर में शिक्षा , कला , एंटरटेनमेंट और पॉजिटिव खबरों को लेकर काम किया। गुलाबी नगरी (जयपुर) का वासी, राजनीति और कला में विशेष रुचि।Read More
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें