पैसा नहीं, समय बचेगा
एनबीटी ने एमटीएलएच बन जाने के बाद लोगों के सफर के समय और खर्च का एक अनुमान लगाया।
शिवडी से नवी मुंबई के चिरले तक
1. रोड द्वारा
दूरी- 40 किमी
समय- 1 से 1.5 घंटे
पेट्रोल- 3 लीटर (14 की एवरेज से)
कुल खर्च- करीब 350 रुपये (45 रुपये टोल समेत)
2. एमटीएचएल द्वारा
दूरी- 22 किमी
समय- 20 मिनट
पेट्रोल- 1.5 लीटर (14 की एवरेज से)
कुल खर्च- करीब 450 रुपये
टोल पर बवाल
एमएमआरडीए की तिमाही (जनवरी-मार्च, 2023) की रिपोर्ट में कार के लिए टोल की रकम 240 रुपये रखने का इरादा बना था। इस संदर्भ में जापान इंटरनैशनल कॉपरेशन एजेंसी (जीआईसीए) को रिपोर्ट भी भेजी गई थी। कैबिनेट की बैठक से पहले आदित्य ठाकरे ने भी ट्वीट करके एमटीएचएल को टोल फ्री रखने की मांग की थी।
एमटीएचएल की खासियत
– 22 किलोमीटर लंबा पुल
– समुद्र में 16.5 किलोमीटर
– जमीन पर 5.5 किलोमीटर
– समुद्र पर बना भारत का सबसे लंबा ब्रिज
– विश्व का 10वा सबसे लंबा ब्रिज
– ऑर्थोट्रोपीक स्टील डेक तकनीक से देश में बना पहला ब्रिज
– 500 बोइंग 747 विमान के वजन के स्टील का उपयोग
– 85000 मैट्रिक टन ऑर्थोट्रोपीक स्टील का इस्तेमाल
– 17 आइफिल टॉवर जितना वजनी
– 9,75,000 घन मीटर क्रंकीट से बना ब्रिज
– स्टेचु ऑफ लिबर्टी के निर्माण से छह गुना अधिक क्रंकीट का उपयोग
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें