Sooper News
Hot News

रणवीर सेना सुप्रीमो हत्याकांड : सीबीआई ने आरा कोर्ट में जमा किए दस्तावेज, हुलास पांडेय समेत 8 लोगों के नाम

रणवीर सेना सुप्रीमो हत्याकांड : सीबीआई ने आरा कोर्ट में जमा किए दस्तावेज, हुलास पांडेय समेत 8 लोगों के नाम

Ranvir Sena News : रणवीर सेना सुप्रीमो ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड में बड़ा अपडेट आया है। सीबीआई ने इस केस में बिहार के आरा की एक विशेष अदालत में केस डायरी समेत कई दस्तावेज जमा कर दिए हैं। इस मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट पहले ही दाखिल की जा चुकी है। पढ़िए ये खबर…

bihar news
रणवीर सेना सुप्रीमो ब्रह्मेश्वर मुखिया की फाइल फोटो
आरा: रणवीर सेना प्रमुख ब्रह्मेश्‍वर मुखिया की हत्या की जांच कर रही सीबीआई ने अदालत में दस्तावेज जमा कर दिए। मंगलवार को बिहार के आरा की एक विशेष अदालत में सीबीआई ने 168 पेज की केस डायरी और कुल 500 पेज के अन्य संबंधित दस्तावेज जमा किए। इस मामले में सीबीआई पहले ही आरोपपत्र और पूरक आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है, जिसमें पूर्व एमएलसी हुलास पांडे, जो लोजपा-रामविलास पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान के करीबी माने जाते हैं, सहित 8 लोगों को नामित किया गया है। पूरक आरोपपत्र दाखिल करने पर अदालत ने सीबीआई से केस डायरी और अन्य संबंधित दस्तावेजों के बारे में पूछा था, क्योंकि वे दाखिल नहीं किए गए थे।

रणवीर सेना सुप्रीमो हत्याकांड

भोजपुर जिले के बेलाउर गांव के मूल निवासी मुखिया ने रणवीर सेना नाम के संगठन का गठन किया था। रणवीर सेना पर 1995 और 2000 के बीच भोजपुर और जहानाबाद जिले में माओवादियों के नरसंहारों के बाद जवाबी हमले का आरोप था। रणवीर सेना ने माओवादी कम्युनिस्ट सेंटर (एमसीसी) पर हमला किया था। उस वक्त माओवादियों का खौफ चारों ओर पसरा हुआ था। इस खौफ को रणवीर सेना न सिर्फ चुनौती दी थी, बल्कि माओवादियों को बैकफुट पर ढकेल दिया था। हालांकि इस दौरान रणवीर सेना पर कुछ नरसंहारों के भी आरोप लगे।

ऐसे हुई थी ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या

1 जून, 2012 को जब वह सुबह की सैर के लिए अपने घर से बाहर निकले थे, तब आरा शहर के नवादा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कटिता इलाके में अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनकी हत्या के बाद उनके समर्थकों ने उग्र प्रदर्शन किया था और कई संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया था। शुरुआत में मामले की जांच बिहार पुलिस द्वारा की गई थी और 13 जुलाई 2013 को इसे सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया गया था। 10 साल की जांच के बाद सीबीआई ने दिसंबर 2023 में आरोपपत्र और पूरक आरोपपत्र दाखिल किया था।

ऋषिकेश नारायण सिंह के बारे में

ऋषिकेश नारायण सिंह

ऋषिकेश नारायण सिंह प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रड्यूसर

नवभारत टाइम्स डिजिटल के बिहार-झारखंड प्रभारी। पत्रकारिता में जनमत टीवी, आईबीएन 7, ईटीवी बिहार-झारखंड, न्यूज18 बिहार-झारखंड से होते हुए टाइम्स इंटरनेट तक 17 साल का सफर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से शुरुआत के बाद अब बिहार कर्मस्थल। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में गहरी रुचि। डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन।Read More

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Read More

Related posts

Donald Trump says he would not mind somebody ‘shooting’ at him through fake news

ravik1910
3 months ago

10,321 centenarians, 255,000 voters aged 85 & above in Haryana: ECI

ravik1910
5 months ago

Thalapathy Vijay Takes Off to USA for ‘GOAT’ Shoot

ravik1910
9 months ago
Exit mobile version