Sooper News
Hot News

अचूक है कटनी एसपी अभिजीत रंजन का निशाना, हर टारगेट को तड़ातड़ किया हिट, देख भौंचक्का रह गए अफसर

अचूक है कटनी एसपी अभिजीत रंजन का निशाना, हर टारगेट को तड़ातड़ किया हिट, देख भौंचक्का रह गए अफसर

कटनी: आईपीएस अफसर अभिजीत कुमार रंजन कटनी के एसपी हैं। उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में वह बड़े और छोटे हथियारों से फायरिंग करते दिख रहे हैं। इंसास, एसएलआर और आधुनिक पिस्टल से वह तड़ातड़ फायरिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कटनी में जवानों की प्रैक्टिस के लिए बने फायरिंग रेंज का है। एसपी वहां पहुंचे थे तो उन्होंने ने भी हथियारों से अपनी निशानेबाजी चेक की है।

बताया जा रहा है कि कटनी एसपी अभिजीत कुमार ने तीन हथियारों से 30 गोलियां दागी है। सभी गोली ने टारगेट को हिट किया है। उनकी निशानेबाजी अचूक रही है। यह देखकर उनके साथी अफसर भौंचक्का रह गए। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें सिंघम बता रहे हैं। दरअसल, पूरा वीडियो घुघरा फायरिंग रेंज का है, जहां वार्षिक चांदमारी के आयोजन में एसपी अभिजीत कुमार रंजन पहुंचे थे।

उन्होंने पहले तो पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रिक बताई कि कैसे किस हथियार से फायरिंग करनी है। एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने पिस्टल, इंसास सहित एसएलआर हथियार से फायरिंग की है। उन्होंने चंद मिनटों में ही तीनों हथियार से 30 गोलियां दागी हैं। सभी गोलियां निशाने पर लगी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिलहरी क्षेत्र के घुघरा फायरिंग रेंज में हर साल की तरह इस साल भी पांच दिनों तक वार्षिक चंदमारी का आयोजन हुआ है। इसमें एसपी, एएसपी, एसडीओपी, डीएसपी, सीएसपी, टीआई, एसआई, एएसआई, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल शामिल हो रहे हैं। एसपी ने ग्लॉब पिस्टल से 20 मीटर की दूरी से निशाना लगाया। वहीं, एसएलआर और इंसास रायफल से 200 मीटर की दूरी से फायरिंग करते दिखे।

आरआई साधना ठाकुर ने बताया कि 22 फरवरी से लगातार वार्षिक चांदमारी जारी है। इसके पहले दिन 58, दूसरे दिन 137, तीसरे दिन 105 तो चौथे दिन 118 पुलिस अधिकारियों सहित कर्मियों ने हिस्सा लिया।

कौन हैं आईपीएस अभिजीत कुमार रंजन

गौरतलब है कि कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई दार्जिलिंग और पटना से हुई है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में उनकी तैनाती रही है। इस दौरान उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की है।

मुनेश्वर कुमार के बारे में

मुनेश्वर कुमार

नवभारत टाइम्स डिजिटल में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता में महुआ टीवी, कशिश न्यूज, इंडिया न्यूज, ईनाडु इंडिया, ईटीवी भारत और राजस्थान पत्रिका से होते हुए टाइम्स इंटरनेट तक 11 साल का सफर। बिहार की राजधानी पटना से शुरुआत के बाद अब भोपाल कर्मस्थल। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में गहरी रुचि। पिछले सात सालों से डिजिटल मीडिया में…… Read More

Read More

Related posts

‘He’s number one terrorist’: Union Minister Bittu sparks controversy while attacking Rahul Gandhi

ravik1910
3 months ago

Cash for query row: Delhi HC dismisses Mahua’s plea to restrain BJP MP from making bribery charge

ravik1910
10 months ago

Bhubaneswar man ‘kills wife, spends three days with body’

ravik1910
9 months ago
Exit mobile version