लखीमपुर खीरी: बीजेपी के सीनियर नेता और देश के केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को लखीमपुर खीरी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सपा नेता रामगोपाल यादव के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि अगर गलती से भी उन लोगों की सरकार बन गई तो ये राम मंदिर (Ram Mandir) पर बाबरी नाम का ताला लगा देंगे।

लखीमपुर खीरी के गवर्नमेंट इंटर कॉलेज ग्राउंड में लोकसभा प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘अभी मैं यहां आने से पहले सपा के रामगोपाल यादव का बयान सुन रहा था। रामगोपाल यादव राम मंदिर को बेकार बताते हैं। मेरी बात याद रखना। अगर जरा भी गलती की तो ये लोग राम मंदिर पर बाबरी नाम का ताला लगा देंगे।’

विपक्षी इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा,’कांग्रेस ने राम मंदिर के मुद्दे को 70 साल से लटका कर धोखा दिया है। आप लोगों ने नरेन्द्र मोदी जी को दूसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाया। उन्होंने पांच ही साल में केस भी जीता। भूमि पूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा करके जय श्री राम कर दिया।’

अमित शाह ने आगे कहा,’प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण विपक्ष के सभी नेताओं को दिया गया लेकिन वह नहीं गए क्योंकि वह अपने वोट बैंक से डरते हैं। उनका वोट बैंक कौन है? मालूम है ना? जो राम के काज से डर जाए, उत्तर प्रदेश उसके साथ तो नहीं रह सकता।’

शाह ने आगे कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक होती है, राहुल बाबा विरोध करते हैं। नक्सली मरते हैं, राहुल बाबा विरोध करते हैं। धारा 370 हटती है, राहुल बाबा विरोध करते हैं। राम मंदिर बनता है, राहुल बाबा विरोध करते हैं। राहुल बाबा पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ाते हैं और पाकिस्तान राहुल बाबा का समर्थन करता है।

ऐश्वर्य कुमार राय

लेखक के बारे में

ऐश्वर्य कुमार राय

ऐश्वर्य कुमार राय नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में बतौर प्रिंसिपल डिजिटल कॉन्टेंट प्रड्यूसर कार्यरत। गृहनगर पूर्वी उत्तर प्रदेश का गोरखपुर, जहां जन्म से लेकर स्कूल तक शिक्षा-दीक्षा हुई। ग्रैजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से करने के बाद भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) से पत्रकारिता में पीजी-डिप्लोमा की पढ़ाई। पेशेवर सफर देश की एकमात्र त्रिभाषीय एजेंसी UNI-वार्ता से शुरू हुआ। फिर NBT के साथ आगे की यात्रा। दिल्ली और लखनऊ कर्मभूमि। यात्रा, सिनेमा, दर्शन, इतिहास में दिलचस्पी।… और पढ़ें

Read More