Sooper News
Hot News

पेशाब पिलाई, जूते की माला और साड़ी पहनाई, मुंह पर कालिख पोतकर पूरे गांव में घूमाया, युवक के साथ इतनी बर्बरता!

पेशाब पिलाई, जूते की माला और साड़ी पहनाई, मुंह पर कालिख पोतकर पूरे गांव में घूमाया, युवक के साथ इतनी बर्बरता!

MP News: मध्य प्रदेश के गुना में एक युवक को किडनैप कर उसे पेशाब पिलाने का मामला सामने आया है। युवक ने आरोप लगाया है कि उसके रिश्तेदारों ने ही उसका किडनैप किया और तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा। उसे जूते की माला पहनाई और महिलाओं के कपड़े पहनाकर मुंह पर कालिख पोतकर बाल काट कर उसे गांव में घुमाया।

मामले के बाद फतेहगढ़ पुलिस ने सात आरोपियों पर एफआईआर दर्ज किया है। फतेहगढ़ थाना प्रभारी कृपाल सिंह का कहना है कि आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं। फरियादी महेंद्र ने बताया है कि वह खेत में खाद फेंकने गया था, उसी दौरान 10-12 लोगों ने उसे जबरदस्ती एक जीप में बैठा लिया। युवक का आरोप है कि उन लोगों ने पहले उसके साथ मारपीट की। उसे महिलाओं के कपड़े और जूते की माला पहनाई। उसे जबरन पेशाब भी पिलाया।

20 लाख रुपए की मांग की

कृपाल सिंह ने बताया कि उसे किडनैप करके राजस्थान के झालावाड़ और पाटन ले गए। आरोपियों ने इस पूरे घटना का वीडियो भी बनाया है और उससे 25 लाख रुपए की मांग की। आरोपियों ने उस युवक को इस शर्त पर रिहा किया कि वह तीन दिन के भीतर उन्हें 20 लाख रुपए देगा। घटना की शिकायत करने जब पीड़ित झागर चौकी पर गया तो वहां पुलिस ने कार्रवाई करने के बदले में रुपए की मांग की।

धोखे से किया किडनैप

महेंद्र के परिजनों ने बताया कि महेंद्र के चाचा की लड़की की शादी रमेश के साथ हुई थी। उसने दूसरी औरत रख ली तो उनकी लड़की भाग गई। यह लोग उसके हाथ का खाना नहीं खाते थे और मारपीट करते थे। इसकी भी शिकायत की गई थी, इसलिए लोग धोखे से महेंद्र को ले गए और उसके साथ बर्बरता कि। महेंद्र के भाई तूफान ने बताया कि महेंद्र और उसका जीजा साथ में खाद डालने का काम करते थे। पिछले 1 महीने से साथ में ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे, लेकिन चार-पांच दिन पहले उन्होंने महेंद्र के साथ धोखा कर दिया।

Sidhi Rape Case: स्कॉलरशिप के नाम पर 7 लड़कियों से दरिंदगी करने वाले सह आरोपियों के घर पर भी चला बुलडोजर, कांग्रेस ने SIT पर उठाए सवाल

एसपी ने क्या कहा

एसपी ने कहा कि हमने घटना का संज्ञान ले लिया है। शिकायतकर्ता मेरे पास आया जिसके बाद मैंने उसे फतेहगढ़ थाने भेजा। उसके साथ राजस्थान में मारपीट की गई थी लेकिन उसके अपहरण का अपराध यहां हुआ था इसलिए इस मामले में गुना जिले में मामला दर्ज किया गया है।

लेखक के बारे में

अंबिकेश्वर चतुर्वेदी

नवभारत टाइम्स डिजिटल में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता में विकल्प अखबार में काम करने के बाद टाइम्स इंटरनेट तक पहुंचा। उत्तर प्रदेश के देवरिया से सफर की शुरुआत की। अब भोपाल में कार्य कर रहा हूं। पॉलिटिकल, क्राइम और हेल्थ पर खबरें लिखने में रुचि रखता हूं।… और पढ़ें

Read More

Related posts

Indian government continues to purchase Canada lentils for buffer stock

ravik1910
1 year ago

Paid debt of banks, sons earning good money, what is current worth of Mukesh Ambani’s brother Anil Ambani

ravik1910
9 months ago

India needs a ‘National Security Strategy’

ravik1910
3 months ago
Exit mobile version