MP News: मध्य प्रदेश के गुना में एक युवक को किडनैप कर उसे पेशाब पिलाने का मामला सामने आया है। युवक ने आरोप लगाया है कि उसके रिश्तेदारों ने ही उसका किडनैप किया और तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा। उसे जूते की माला पहनाई और महिलाओं के कपड़े पहनाकर मुंह पर कालिख पोतकर बाल काट कर उसे गांव में घुमाया।
मामले के बाद फतेहगढ़ पुलिस ने सात आरोपियों पर एफआईआर दर्ज किया है। फतेहगढ़ थाना प्रभारी कृपाल सिंह का कहना है कि आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं। फरियादी महेंद्र ने बताया है कि वह खेत में खाद फेंकने गया था, उसी दौरान 10-12 लोगों ने उसे जबरदस्ती एक जीप में बैठा लिया। युवक का आरोप है कि उन लोगों ने पहले उसके साथ मारपीट की। उसे महिलाओं के कपड़े और जूते की माला पहनाई। उसे जबरन पेशाब भी पिलाया।
20 लाख रुपए की मांग की
कृपाल सिंह ने बताया कि उसे किडनैप करके राजस्थान के झालावाड़ और पाटन ले गए। आरोपियों ने इस पूरे घटना का वीडियो भी बनाया है और उससे 25 लाख रुपए की मांग की। आरोपियों ने उस युवक को इस शर्त पर रिहा किया कि वह तीन दिन के भीतर उन्हें 20 लाख रुपए देगा। घटना की शिकायत करने जब पीड़ित झागर चौकी पर गया तो वहां पुलिस ने कार्रवाई करने के बदले में रुपए की मांग की।
धोखे से किया किडनैप
महेंद्र के परिजनों ने बताया कि महेंद्र के चाचा की लड़की की शादी रमेश के साथ हुई थी। उसने दूसरी औरत रख ली तो उनकी लड़की भाग गई। यह लोग उसके हाथ का खाना नहीं खाते थे और मारपीट करते थे। इसकी भी शिकायत की गई थी, इसलिए लोग धोखे से महेंद्र को ले गए और उसके साथ बर्बरता कि। महेंद्र के भाई तूफान ने बताया कि महेंद्र और उसका जीजा साथ में खाद डालने का काम करते थे। पिछले 1 महीने से साथ में ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे, लेकिन चार-पांच दिन पहले उन्होंने महेंद्र के साथ धोखा कर दिया।
एसपी ने क्या कहा
एसपी ने कहा कि हमने घटना का संज्ञान ले लिया है। शिकायतकर्ता मेरे पास आया जिसके बाद मैंने उसे फतेहगढ़ थाने भेजा। उसके साथ राजस्थान में मारपीट की गई थी लेकिन उसके अपहरण का अपराध यहां हुआ था इसलिए इस मामले में गुना जिले में मामला दर्ज किया गया है।