Sooper News
Hot News

इंग्लैंड ने एंडरसन को दी विजयी विदाई, आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दी शर्मनाक हार

इंग्लैंड ने एंडरसन को दी विजयी विदाई, आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दी शर्मनाक हार

लॉर्ड्स: गस एटकिंसन और जेम्स एंडरसन की दमदार गेंदबाजी से इंग्लैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को पारी और 114 रन से हरा दिया। वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में रन 136 बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह टेस्ट इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को एक शानदार विदाई मिली। जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज के रूप में अपने करियर का अंत किया।

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। वेस्टइंडीज की अपनी पहली पारी में 121 रन बनाकर सिमट गई थी। इसके जवाब में मेजबान इंग्लैंड ने 371 रन का स्कोर खड़ा किया था। इस तरह इंग्लैंड ने अपनी पहली पहली पारी में 250 रन की बढ़त हासिल की थी, लेकिन वेस्टइंडीज की टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 136 रन पर ही सिमट गई।

मुकेश अंबानी मुंबई इंडियंस ही नहीं, इन 4 क्रिकेट टीमों के भी हैं मालिक, हजारों करोड़ है कीमत!
पहली पारी में वेस्टइंडीज ने किया था निराश

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड ग्राउंड पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहली पारी में इंग्लैंड ने गस एटकिंस की 7 विकेट की मदद से वेस्टइंडीज को सिर्फ 121 रन के स्कोर पर समेट दिया। इसके जवाब में मेजबान टीम ने 371 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी में जैक क्राउले (76), ओली पोप (57), जो रूट (68), हैरी ब्रुक (50) और जैमी स्मिथ (70) ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस तरह इंग्लैंड ने अपनी पारी पारी में 250 रनों की बढ़त हासिल की थी।

द्रविड़-लक्ष्मण की दोस्ती, पुराने यार को खुश देखकर गदगद थे वीवीएस, ट्रॉफी थमाने के लिए रोहित की भी तारीफ
दूसरे दिन ही वेस्टइंडीज ने मान ली थी हार

इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की शुरुआत बहुत ही निराशाजनक रही थी। टीम ने लगातार अंतराल पर अपना विकेट गंवाया। दूसरे दिन ही वेस्टइंडीज ने 79 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। यही कारण ही कि खेल के तीसरे ही दिन ने इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी को रन पर समेट को पहले टेस्ट मैच में पारी और 136 रन से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

हार्दिक पंड्या के साथ कौन है ये मिस्ट्री गर्ल? सोशल मीडिया पर आई रिएक्शन की बाढ़
खेल के तीसरे दिन के पहले ही सेशन में इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज पर पूरी तरह से हावी हो गई। इस तरह लंच ब्रेक से पहले ही मेहमान टीम को समेट कर मैच अपने नाम कर लिया। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए गस एटकिंस ने 5 विकेटल अपने नाम किए। इस तरह मैच में उनके नाम कुल 12 विकेट रहे। वहीं जेम्स एंडरसन के खाते में तीन विकेट आए जबकि कप्तान बेन स्टोक्स ने दो विकेट लिए।

लेखक के बारे में

जितेंद्र कुमार

2016 में एबीपी न्यूज के साथ पत्रकारिता करियर का शानदार आगाज किया। करिश्माई सफर इंडिया टीवी से होता हुआ नवभारत ऑनलाइन तक पहुंचा है। खेल के मोमेंट्स के धागे खोलने में महारत हासिल है। कोहली का बल्ला चूक सकता है, लेकिन यहां खबरों का अंबार लगता रहता है।… और पढ़ें

Read More

Related posts

Massive update of the day! Ajith Kumar’s ‘Good Bad Ugly’ first look poster unleashed!

ravik1910
7 months ago

हार्दिकनंतर रोहितबाबत आकाश चोप्राची भविष्यवाणी, म्हणाला हिटमॅन तेव्हा संघाबाहेर असेल…

ravik1910
7 months ago

Each generation has business leaders who address the problems of their age — these issues have grown from colonialism to climate change: Geoffrey G. Jones

ravik1910
9 months ago
Exit mobile version