Curated byराजेश भारती | नवभारतटाइम्स.कॉम 25 Jul 2024, 3:32 pm
HCL IT CEO Salary in India: देश की एक आईटी कंपनी के सीईओ की सालाना कमाई 80 करोड़ रुपये से ज्यादा है। यह कंपनी के किसी कर्मचारी की सालाना सैलरी से 700 गुना ज्यादा है। कंपनी ने अपनी सालाना रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है। इन्हें सबसे ज्यादा रकम इन्सेंटिव के रूप में मिली है।
हाइलाइट्स
- HCLTech कंपनी के सीईओ सी विजयकुमार की सैलरी 80 करोड़ रुपये से ज्यादा है
- किसी भी आईटी कंपनी के सीईओ के रूप में उनकी सैलरी सबसे ज्यादा है
- इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख हैं
नई दिल्ली: देश में आईटी कंपनी के CEO की सैलरी में इजाफा हो रहा है। कई कंपनियों के सीईओ को मोटी सैलरी मिल रही है। सबसे ज्यादा सैलरी के मामले में HCLTech कंपनी के सीईओ सी विजय कुमार (C Vijayakumar) आगे हैं। कंपनी के अनुसार विजय कुमार की सालाना सैलरी 84.16 करोड़ रुपये है। यह किसी भी भारतीय आईटी कंपनी के सीईओ की सबसे ज्यादा सैलरी है। कंपनी ने 22 जुलाई को एक सालाना रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक उनकी इतनी सैलरी इसलिए है क्योंकि इसमें साल दर साल 191 फीसदी की वृद्धि हुई है। हालांकि इस रिपोर्ट में और ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सी विजय कुमार को 16.39 करोड़ रुपये बेसिक सैलरी, 9.53 करोड़ रुपये बोनस और 19.74 करोड़ रुपये लॉन्ग टर्म इन्सेंटिव के रूप में मिले हैं।
दिवालिया होगी बायजू! कभी $22 अरब थी वैल्यू, आज 159 करोड़ चुकाने के पड़े हैं लाले
कर्मचारी की औसतन सैलरी से 707 गुना ज्यादा
सी विजय कुमार की सैलरी एक कर्मचारी की औसतन सैलरी से 707.46 गुना ज्यादा है। इनकी सैलरी में शेयर, लाभ और भत्ते भी शामिल हैं। इसके बाद ही इनकी सैलरी सालाना 84.16 करोड़ रुपये हुई है। विजय कुमार एचसीएल कंपनी से 1994 से जुड़े हैं। सीईओ से पहले वह कंपनी के कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। इन्होंने तमिलनाडु के PSG कॉलेज ऑफ टेक्नॉलजी से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रोनिक्स में इंजीनियरिंग की है। अब वह अमेरिका के न्यू जर्सी में रहते हैं।
इन सीईओ की सैलरी भी कम नहीं
सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले आईटी कंपनी के सीईओ की लिस्ट में दूसरा नंबर इंफोसिस (Infosys) कंपनी के सीईओ सलिल पारेख का है। इनकी सैलरी 66.25 करोड़ रुपये है। तीसरे स्थान पर विप्रो के नए सीईओ स्रीनी पल्लिया हैं। इनकी सैलरी करीब 50 करोड़ रुपये सालाना है।
कंपनी के रेवेन्यू में हुई बढ़ोतरी
अप्रैल में कंपनी के वित्त वर्ष 24 के नतीजे सामने आए थे। इन्हें लेकर विजय कुमार ने शेयरहोल्डर्स को एक लेटर लिखा था। इनमें उन्होंने कहा था कि कंपनी को वित्त वर्ष 24 में करीब 13.3 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू हुआ है। यह साल दर साल (YoY) 5.4 फीसदी ज्यादा है। पत्र के मुताबिक कंपनी का रेवेन्यू टियर 1 दुनिया की आईटी सर्विस कंपनियों में सबसे अधिक रहा। साथ ही कंपनी का EBIT मार्जिन 18.2 फीसदी था।
लेखक के बारे में
राजेश भारती, नवभारतटाइम्स ऑनलाइन में असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर के तौर पर बिजनेस की खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 15 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह नवभारत टाइम्स अखबार में 5 साल से ज्यादा काम कर चुके हैं। वहां राजेश भारती ने विभिन्न विषयों जैसे- पर्सनल फाइनेंस, इंश्योरेंस, शेयर मार्केट, टेक, गैजेट्स, हेल्थ, एजुकेशन आदि पर फीचर स्टोरी लिखी हैं। नवभारत टाइम्स अखबार में काम करने से पहले इन्होंने दैनिक भास्कर, लोकमत जैसे अखबारों में रिपोर्टिंग और डेस्क, दोनों जगह काम किया है। राजेश भारती को ऑनलाइन के साथ प्रिंट का भी अनुभव है। वह भोपाल, इंदौर, औरंगाबाद (महाराष्ट्र) और रायपुर में काम कर चुके हैं। औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में ऑल इंडिया रेडियो के लिए भी काम किया है।… और पढ़ें
रेकमेंडेड खबरें
- खबरें24 घंटे के भीतर श्रीलंका को लगा दूसरा झटका, टी20 सीरीज से बाहर हए नुवान तुषारा
- Adv: पावर कट की छुट्टी, ऐमजॉन पर पाएं इन्वर्टर की बैटरी पर 40% की छूट
- पाकिस्तानकारगिल सबसे बड़ी गलती, पाकिस्तान आज तक भुगत रहा… पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने खोली पोल, बताया कैसे मुशर्रफ ने रचा था खेल
- दुनियाईसाई लड़की को दिल दे बैठे थे सऊदी किंग, सीक्रेट शादी पर मचा था बवाल
- भारतखनिजों के कर पर 8-1 का फैसला, बहुमत के खिलाफ फैसला देने वालीं अकेली जज कौन?
- चंडीगढ़शंभू बॉर्डर से नहीं हटेंगे, जाएंगे दिल्ली… किसानों ने किया ऐलान
- भरतपुर‘कोई नई सी बोतल ला, मेरा बढ़िया नशा चढ़ा’ पर नाचते हुए मंच पर गिरे भाजपा नेता
- गोड्डासंविधान खतरे में है… लोकसभा में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ये क्या कह दिया
- भारतटाटा की मोनोपॉली, 33 हजार का टिकट 93000 में… मारन के सवाल पर जब लोकसभा अध्यक्ष ने भी जता दी चिंता
- विमेंस फैशनमात्र ₹659 में खरीदें ये Salwar Kurta Set, स्टाइल लुक देख पड़ोसन के दिल में मचेगी खलबली
- ट्रेंडिंगफूड डिलीवरी पार्टनर खुद खा रहा था कस्टमर का खाना, बंदे ने रंगे हाथों पकड़ा तो बोला- जो करना है करो!
- कार/बाइककार में आफ्टरमार्केट टायर लगाने के नुकसान जानकर करेंगे तौबा-तौबा
- टूरिस्ट डेस्टिनेशंसदेख सकेंगे अनत-राधिका वेडिंग की करोड़ों सजावट? नीता अंबानी दे रही हैं न्यौता, लेनी पड़ेगी टिकट
- मसालाTV पर इन 4 जोड़ियों ने किया रोमांस, तो धड़क उठा लाखों लोगों का दिल, बॉलीवुड के हिट कपल्स भी इनके आगे पड़े फीके
अगला लेख
Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर