Sooper News
Hot News

दिल्ली-नोएडा जाने वाले ध्यान दें, डीएनडी कैरिजवे पर आज रात से एंट्री बंद रहेगी, जानें डिटेल

दिल्ली-नोएडा जाने वाले ध्यान दें, डीएनडी कैरिजवे पर आज रात से एंट्री बंद रहेगी, जानें डिटेल

नई दिल्ली : दिल्ली से नोएडा आने जाने वाले डीएनडी फ्लाइवे कैरिजवे पर आज रात 11 बजे से रविवार सुबह 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। दिल्ली से नोएडा आने जाने वालों के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि डीएनडी कैरिजवे पर 6 घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। डीएनडी फ्लाईवे नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों में से एक है। प्रतिदिन एक लाख से अधिक वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं।

क्या है वजह?

ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे परियोजना के अंतर्गत एनएचएआई की तरफ से महारानी बाग इंटरचेंज पर पियर संख्या आरपी-08 और आरपी-09 पर किए जा रहे गर्डर निर्माण कार्य के कारण, डीएनडी फ्लाईवे (नोएडा से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर) पर दिनांक 03.08.2024 को रात्रि 11:00 बजे से दिनांक 04.08.2024 को प्रातः 5:00 बजे तक ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा।

delhi traffic police.

कहां होगा ट्रैफिक डायवर्जन?

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि निर्माण कार्य के कारण आश्रम की ओर जाने वाले यात्री क्राउन प्लाजा रेड लाइट से डीएनडी फ्लाईवे जाएंगे। उन्हें क्राउन प्लाजा रेड लाइट से डायवर्ट किया जाएगा। ऐसे में वे नोएडा लिंक रोड पर अक्षरधाम मंदिर की ओर बढ़ेंगे, फिर एनएच-24 पर बाएं मुड़ेंगे और सराय काले खां पहुंचेंगे। इसके बाद ले अपने गंतव्य के अनुसार आगे बढ़ेंगे। आसपास की सड़कों यानी नोएडा लिंक रोड और एनएच-24 (नोएडा मोड़ से सराय काले खां तक) पर भी ट्रैफिक की आवाजाही प्रभावित होगी।

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे बना बड़े वाहनों की अवैध पार्किंग, पुलिस ने दर्ज किया ड्राइवरों पर केस

इस सेक्शन का ना करे यूज

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सभी यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे इस अवधि के दौरान असुविधा से बचने के लिए इन सड़कों/खंडों का यूज ना करें। एडवाजरी में कहा गया है कि आम जनता और वाहन ड्राइवरों को सलाह दी जाती है कि वे धैर्य रखें, ट्रैफिक नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें। इसके साथ ही सभी चौराहों पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों के निर्देशों का पालन करें।

नोएडा से आने वाले ध्यान दें

नोएडा से आने वाले वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से डीएनडी फ्लाईवे के माध्यम से आश्रम तक जाने वाले वाहन दलित प्रेरणा स्थल, चिल्ला रेड लाइट, अक्षरधाम और सराय काले खां से होते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ेंगे। वहीं, रजनीगंधा अंडरपास और सेक्टर 16 से डीएनडी के माध्यम से आश्रम तक जाने वाले वाहनों को डीएनडी फ्लाईवे टोल प्लाजा पर यू-टर्न लेने के लिए निर्देशित किया जाएगा, और फिर चिल्ला रेड लाइट, अक्षरधाम से होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।

लेखक के बारे में

अनिल कुमार

अनिल पिछले एक दशक से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। दैनिक जागरण चंडीगढ़ से 2009 में रिपोर्टिंग से शुरू हुआ सफर, दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका, अमर उजाला, जनसत्ता.कॉम होते हुए नवभारतटाइम्स.कॉम तक पहुंच चुका है। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं लेकिन पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। स्पोर्ट्स और एजुकेशन रिपोर्टिंग के साथ ही सेंट्रल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है। राजनीति, खेल के साथ ही विदेश की खबरों में खास रुचि है।… और पढ़ें

Read More

Related posts

‘Captain Miller’ Trailer: Massiest avatar of Dhanush unleashed in this extravagant war action film!

ravik1910
1 year ago

Kaiju No. 8 Episode 11: See release date, time, where to watch and more

ravik1910
9 months ago

SC issues notice to Centre on Umar Khalid’s plea challenging various UAPA provisions

ravik1910
1 year ago
Exit mobile version