गाजा में पिछले 10 महीने से जारी इजरायल का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. ताजा हमले में इजरायली सेना ने गाजा शहर के एक स्कूल पर जबरदस्त एयरस्ट्राइक की है. इस हवाई हमले में करीब 100 लोग मारे गए हैं, जबकि कई दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. यह हमला अल-तबीन स्कूल पर किया गया. इसके बाद ईरान ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उसका कहना है कि इजरायल गाजा में लगातार नरसंहार कर रहा है.
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने एक बयान में इस हमले को नरसंहार और मानवता के खिलाफ अपराध बताया है. उन्होंने कहा कि इजरायल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो किसी भी अंतरराष्ट्रीय कानून या नैतिक सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्ध नहीं है. इजरायल का सामना करने का एकमात्र तरीका यह है कि मुस्लिम देश एक साथ आएं और फिलिस्तीनी राष्ट्र का समर्थन करें. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
इस हमले के बाद आईडीएफ ने कहा कि खुफिया जानकारी मिली थी कि अल-तबीन स्कूल कैम्पस के अंदर हमास के 20 खूंखार आतंकवादी और इस्लामिक जिहाद छुपे हुए हैं. स्कूल का इस्तेमाल आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए कर रहे हैं. इसके बाद इजरायली सेना ने स्कूल पर हवाई हमला किया. इसमें कई आतंकवादी मारे गए हैं. इसके साथ ही आईडीएफ ने लेबनान में हमास के सीनियर कमांडर समीर महमूद अल-हज को भी मार गिराया है.
सम्बंधित ख़बरें
इतना ही नहीं इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने मध्य गाजा में तीन किलोमीटर लंबे एक सुरंग का पता लगने का दावा भी किया है. इस सुरंग में कई शाखाएं मिली हैं, जिनमें कई कमरे बने हैं. आईडीएफ का कहना है कि हमास के आतंकी इस सुरंग का इस्तेमाल लंबे समय तक रहने के लिए कर रहे थे. यहां से बड़ी संख्या में हथियार भी मिले हैं. इजरायली सेना ने इस सुरंग को नष्ट कर दिया है, ताकि भविष्य में इसका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए न हो सके.
🔴𝟯𝗸𝗺 𝗹𝗼𝗻𝗴 𝗺𝘂𝗹𝘁𝗶-𝘀𝘁𝗼𝗿𝘆 𝘂𝗻𝗱𝗲𝗿𝗴𝗿𝗼𝘂𝗻𝗱 𝘁𝘂𝗻𝗻𝗲𝗹 𝗿𝗼𝘂𝘁𝗲 was located and dismantled in central Gaza.
The tunnel consisted of multiple branches with several rooms, weapons and means for long-term stay used by terrorist operatives were located. pic.twitter.com/vWuxE2HaAp
— Israel Defense Forces (@IDF) August 9, 2024
इससे पहले शुक्रवार को भी इजरायली सेना ने गाजा के खान यूनिस शहर पर भीषण हवाई हमला किया. इस हमले में करीब 21 लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल हो गए. ऐसा ही हमला इजरायल ने दीर अल-बलाह शहर और नुसीरत शरणार्थी शिविर पर भी किए. इजरायल की ओर से किए गए इन ताबड़तोड़ हवाई हमलों ने कई शरणार्थी शिविरों, कारों और घरों को नुकसान पहुंचाया. इसके बाद मलबों में तब्दील हुई इमारतों के नीचे दबे लोगों को निकाला गया.
इजरायली सेना ने एक दिन पहले ही टेक्स्ट और ऑडियो मैसेज जारी कर खान यूनिस को खाली कराने का आदेश दिया था. इसके बाद हजारों लोग अपनी जरुरी चीजें लेकर शहर से विस्थापित हो गए थे. लेकिन आदेश जारी करने से पहले इजरायल ने हमास आतंकियों के छुपे होने की आशंका होने पर गाजा के दो स्कूलों को अपना निशाना बनाया था, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी. इजरायल ने खान यूनिस शहर पर अचानक कई हवाई हमले कर तबाही मचा दी.
बताते चलें कि इजरायल की सेना ने ये तीसरी बार खान यूनिस में एक बड़ी घुसपैठ कर हवाई हमले में कई मासूमों को मौत के घाट उतार दिया और शहर के अधिकांश हिस्से को खंडहर में तब्दील कर दिया. हालांकि इजरायली सेना गाजा में आतंकियों के ठिकानों को उड़ाने का दावा कर रही है. इसके साथ ही हमास के नए लीडर और इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमला करने वाले मास्टरमाइंड याह्या सिनवार के खान यूनिस में ही छुपे होने की आशंका भी जता रही है.