Sooper News
Hot News

भारतीय क्रिकेटर ने लिया बड़ा फैसला, अब इस टीम के लिए खेलते आएंगे नजर

भारतीय क्रिकेटर ने लिया बड़ा फैसला, अब इस टीम के लिए खेलते आएंगे नजर

Curated byराहिल सैयद | नवभारतटाइम्स.कॉम 10 Aug 2024, 7:27 pm

मनदीप सिंह ने 14 साल तक पंजाब की टीम का प्रतिनिधित्व करने के बाद, आगामी घरेलू सत्र में त्रिपुरा की टीम से खेलने का निर्णय लिया है। 32 वर्षीय मनदीप ने अपने करियर में 99 फर्स्ट क्लास मैच, 131 लिस्ट ए और 207 टी20 मुकाबले खेले हैं।

हाइलाइट्स

  • मनदीप सिंह ने छोड़ी पंजाब की टीम
  • अगले सीजन में अब त्रिपुरा से खेलेंगे
  • सोशल मीडिया पर दी प्लेयर ने जानकारी
mandeep singh

नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज मनदीप सिंह ने शनिवार को घोषणा की है कि पंजाब की टीम से 14 साल तक खेलने के बाद वह अगले घरेलू सत्र में त्रिपुरा की तरफ से खेलेंगे। मनदीप ने भारत की तरफ से 2016 में जिंबाब्वे के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। मनदीप ने इंस्टाग्राम पर अपने फैसले की घोषणा करते हुए लिखा,‘पंजाब के साथ जूनियर स्तर से लेकर सीनियर स्तर तक मेरी यात्रा शानदार रही। मैं भाग्यशाली था कि मेरे कप्तान रहते हुए टीम ने 2023-24 के सत्र में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती।’ उन्होंने कहा,‘लेकिन काफी सोच विचार करने के बाद मुझे लगा कि अब अपने करियर का नया अध्याय शुरू करने का समय आ गया है और इसलिए मैंने अगले घरेलू सत्र में त्रिपुरा की तरफ से खेलने का फैसला किया है।’

मनदीप सिंह का डॉमेस्टिक करियर

32 साल के मनदीप सिंह ने डॉमेस्ट क्रिकेट में अब तक 99 फर्स्ट क्लास मैच, 131 लिस्ट ए और 207 टी20 मुकाबले खेले हैं। फर्स्ट क्लास में उन्होंने 47 की औसत से 6448 रन बनाए हैं जिसमें उनके बल्ले से 15 शतक और 34 अर्धशतक देखने को मिले। लिस्ट में उन्होंने 3855 रन ठोके। उन्होंने 36 की औसत से रन बनाए। उनके बल्ले से 4 शतक और 28 अर्धशतक इस फॉर्मेट में देखने को मिले। इसके अलावा मनदीप ने 128 के स्ट्राइक रेट से टी20 में 3905 रन बनाए। उन्होंने डॉमेस्टिक टी20 में कुल 19 फिफ्टी लगाई है।

मनदीप सिंह का आईपीएल करियर

2010 में मनदीप सिंह ने विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल में डेब्यू किया था। जब से लेकर अब तक उन्होंने आईपीएल में कुल 111 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 122 की औसत से 1706 रन बनाए। उनके बल्ले से 6 अर्धशतक देखने को मिले। आईपीएल में मनदीप सिंह पंजाब किंग्स समेत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं।

लेखक के बारे में

राहिल सैयद

राहिल सैयद नवभारत टाइम्स में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई जामिया मिलिया इस्लामिया से की है। खेल में अधिक रूचि रखते हैं। इससे पहले वह क्रिकेट की प्रतिष्ठित वेबसाइट क्रिकेट अडिक्टर और तेज तर्रार के लिए काम कर चुके हैं।… और पढ़ें

रेकमेंडेड खबरें

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर

Read More

Related posts

Europe’s wine, spirit cos eye zero duty imports

ravik1910
1 year ago

Malaysia Horror: Firm admits to sodomy cases amid mass child abuse scandal, 71 arrested, over 400 children rescued

ravik1910
3 months ago

Noida to host 3-day ‘Noida Flower Show’ from Feb 22; check key details here

ravik1910
10 months ago
Exit mobile version