Curated byराहिल सैयद | नवभारतटाइम्स.कॉम 10 Aug 2024, 7:27 pm
मनदीप सिंह ने 14 साल तक पंजाब की टीम का प्रतिनिधित्व करने के बाद, आगामी घरेलू सत्र में त्रिपुरा की टीम से खेलने का निर्णय लिया है। 32 वर्षीय मनदीप ने अपने करियर में 99 फर्स्ट क्लास मैच, 131 लिस्ट ए और 207 टी20 मुकाबले खेले हैं।
हाइलाइट्स
- मनदीप सिंह ने छोड़ी पंजाब की टीम
- अगले सीजन में अब त्रिपुरा से खेलेंगे
- सोशल मीडिया पर दी प्लेयर ने जानकारी
नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज मनदीप सिंह ने शनिवार को घोषणा की है कि पंजाब की टीम से 14 साल तक खेलने के बाद वह अगले घरेलू सत्र में त्रिपुरा की तरफ से खेलेंगे। मनदीप ने भारत की तरफ से 2016 में जिंबाब्वे के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। मनदीप ने इंस्टाग्राम पर अपने फैसले की घोषणा करते हुए लिखा,‘पंजाब के साथ जूनियर स्तर से लेकर सीनियर स्तर तक मेरी यात्रा शानदार रही। मैं भाग्यशाली था कि मेरे कप्तान रहते हुए टीम ने 2023-24 के सत्र में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती।’ उन्होंने कहा,‘लेकिन काफी सोच विचार करने के बाद मुझे लगा कि अब अपने करियर का नया अध्याय शुरू करने का समय आ गया है और इसलिए मैंने अगले घरेलू सत्र में त्रिपुरा की तरफ से खेलने का फैसला किया है।’
मनदीप सिंह का डॉमेस्टिक करियर
32 साल के मनदीप सिंह ने डॉमेस्ट क्रिकेट में अब तक 99 फर्स्ट क्लास मैच, 131 लिस्ट ए और 207 टी20 मुकाबले खेले हैं। फर्स्ट क्लास में उन्होंने 47 की औसत से 6448 रन बनाए हैं जिसमें उनके बल्ले से 15 शतक और 34 अर्धशतक देखने को मिले। लिस्ट में उन्होंने 3855 रन ठोके। उन्होंने 36 की औसत से रन बनाए। उनके बल्ले से 4 शतक और 28 अर्धशतक इस फॉर्मेट में देखने को मिले। इसके अलावा मनदीप ने 128 के स्ट्राइक रेट से टी20 में 3905 रन बनाए। उन्होंने डॉमेस्टिक टी20 में कुल 19 फिफ्टी लगाई है।
मनदीप सिंह का आईपीएल करियर
2010 में मनदीप सिंह ने विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल में डेब्यू किया था। जब से लेकर अब तक उन्होंने आईपीएल में कुल 111 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 122 की औसत से 1706 रन बनाए। उनके बल्ले से 6 अर्धशतक देखने को मिले। आईपीएल में मनदीप सिंह पंजाब किंग्स समेत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं।
रेकमेंडेड खबरें
क्राइमदिल्ली में ISIS का आतंकी गिरफ्तार, 15 अगस्त पर ब्लास्ट के लिए कौन-कौन से सामान जुटा रहा था दहशतगर्द Amazon Sale में 37% तक के डिस्काउंट पर धड़ाधड़ बिक रहे i5 Processor Laptop, मक्खन की तरह होगा ऑफिस का सारा काम प्रॉपर्टी न्यूज़कश्मीर में प्लॉट चाहिए? NBCC लेकर आ रही है श्रीनगर में टाउनशिप प्रोजेक्ट, ये खूबियां जानकर चौंक जाएंगे कोटाकोटा: बारिश से गिरा नीम का भारी भरकम पेड़, नीचे दबे ऑटो और कार, भयानक हादसे में ऐसे बचाई जिंदगी 🔴ऐमजॉन पर बंपर सेल, टॉप ब्रैंड का लैपटॉप बस 27990 से शुरू भारतक्या खालिदा जिया के बेटे से मिले थे राहुल गांधी? बांग्लादेश हिंसा के बीच कहां से आया ये सवाल बाकी एशियाबांग्लादेश में खालिदा जिया की वापसी क्यों है भारत के लिए टेंशन वाली बात? दोस्त शेख हसीना की कोई नहीं ले सकता जगह, समझें खबरेंकौन है यह बदतमीज पाकिस्तानी क्रिकेटर जो गौतम गंभीर के लिए उगल रहा जहर, जिसे खूब पड़ती थी मार पाकिस्तानपाकिस्तान पर 16 साल पहले था 6.1 लाख करोड़ का कर्ज, 2024 के हालात जान चौंक जाएंगे आप! पटनाप्रशांत किशोर के ‘MDM’ फॉर्मूले ने उड़ाई लालू-तेजस्वी और नीतीश की नींद, बिहार के लिए PK की सियासी स्ट्रेटजी तैयार ऐस्ट्रो/धर्मAaj ka Mesh Rashifal, 1 July 2023: मेष राशि वालों के बनते काम अटक सकते हैं टॉप-डील्सपानी को भाप बना देंगे Water Heater गीजर, पाएं 40% छूट टूरिस्ट डेस्टिनेशंसआ रहा है लॉन्ग वीकेंड! करें ऊटी जाने की प्लानिंग, नहीं मिलेगा बारिश का झंझट और ऐसे बिता सकते हैं पूरे 5 दिन फैशननीता अंबानी ने रेखा के साथ मिलकर तो बवाल ही मचा दिया, ये हसीनाएं भी जलवा बिखेरने में नहीं रहीं पीछे स्मार्टफोनप्रीमियम Smartphones को ₹5000 तक की छूट पर खरीदने का मौका
अगला लेख
Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर