Sooper News
Hot News

कार छोड़ कलेक्टर के साथ बाइक पर निरीक्षण करने पहुंच गए सांसद, अधिकारियों की लग गई क्लास

कार छोड़ कलेक्टर के साथ बाइक पर निरीक्षण करने पहुंच गए सांसद, अधिकारियों की लग गई क्लास

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में बारिश के कारण सड़कों की जर्जर हालत को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं। इसी बीच सोमवार को सरगुजा संसदीय सीट से सांसद चिंतामणि महाराज सड़कों का मुआयना करने निकल पड़े। अपनी गाड़ी छोड़ कलेक्टर के साथ स्कूटी पर वह सड़कों का जायजा लेने के लिए सुबह 8 बजे निकले और कई सड़कों का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए। सांसद चिंतामणि महाराज और कलेक्टर विलास भोसकर ने दोपहिया वाहन में सवार होकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अमले के साथ अंबिकापुर शहरी सीमा के अंतर्गत मनेंद्रगढ़ रोड एवं खरसिया नाका से रायगढ़ रोड का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सांसद को मिली कई कमियां

निरीक्षण के दौरान ईई एनएच तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 43 मनेंद्रगढ़ रोड में पांच स्पॉट पर जलभराव की समस्या का सामना लोगों को करना पड़ता है। जिसमें पीजी कॉलेज के सामने, होली क्रास स्कूल के पास, होटल माखन विहार के पास, होटल शैलगिरी और अजिरमा बैरियर के पास सड़क पर जलभराव होता है। सांसद ने अधिकारियों को इस समस्या के तुरंत हो सकने वाले निराकरण के उपायों को अपनाने कहा जिससे लोगों को सहूलियत मिल सके।

कलेक्टर ने दिए निर्देश

कलेक्टर ने इन स्थानों पर नगर निगम आयुक्त को जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आम जनता की सुविधा के लिए यह काम काम जल्द शुरू हो और समय पर पूरा भी होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कहीं अतिक्रमण हटाने की आवश्यकता हो तो ऐसे स्पॉट भी चिन्हित करें और कार्रवाई करें।
Korea News: बारिश के बीच निरीक्षण करने फील्ड पर पहुंच गईं कलेक्टर, जानें अधिकारियों को क्या कहा

इस दौरान खरसिया नाका से रायगढ़ रोड में सड़क पर जलभराव की स्थिति का भी निरीक्षण किया। यहां हर साल जलभराव होता है। सांसद ने इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ बातचीत कर समस्या सुनी और अधिकारियों को निर्देश दिए की आम लोगों की समस्या जल्द खत्म हो नहीं सख्त एक्शन लिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर जलभराव की समस्या होती है। कलेक्टर ने मास्टर प्लान विकसित करने के निर्देश दिए हैं।

लेखक के बारे में

पवन तिवारी

नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में सीनियर डिजिटल कॉन्टेंट प्रोड्यूसर हूं। 7 साल पहले पत्रकारिता की शुरुआत की। ईनाडु ग्रुप, दैनिक भास्कर, पत्रिका ग्रुप, एशियानेट न्यूज ग्रुप से होते हुए नवभारत टाइम्स ऑनलाइन तक पहुंचे हैं। चुनौतियां पसंद हैं। किताबें पढ़ने का शौक है। राजनीति और पॉजिटिव खबरों में रुचि है।… और पढ़ें

Read More

Related posts

Arijit Singh, Neeti Mohan’s song ‘Tere Sang Ishq Hua’ from Sidharth Malhotra’s ‘Yodha’ to be out tomorrow

ravik1910
9 months ago

The Amazing Miss Global India’s 2024 Winning Edge and ZillionPathways Public Speaking Programme’s Role in her Success

ravik1910
4 months ago

Commerzbank wins crypto custody licence in digital assets push

ravik1910
1 year ago
Exit mobile version