आरा: बिहार में बारिश और जल-जमाव की वजह से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आरा-सासाराम रेल लाइन पर बरनी रेलवे अंडरपास में भारी बारिश के बाद पानी भर गया है, जिसकी वजह से कई गांवों का संपर्क टूट गया है और लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस अंडरपास में 10 फीट से ज्यादा पानी भर जाने से दर्जनों गांवों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर बंद पड़े रेलवे क्रॉसिंग से गुजरना पड़ रहा है। इससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। एक ही रास्ता होने की वजह से इस अंडरपास में पूरी की पूरी बाइक डूब गई। बारिश से सिर्फ आमलोग ही नहीं बल्कि लालबत्ती से घूमने वाले साहब भी परेशान हैं। चरपोखरी ब्लॉक के ऑफिस में भी दो से तीन फीट पानी बह रहा है।
अंडरपास में डूब गई बाइक
आरा-सासाराम रेलखंड के चरपोखरी स्टेशन के पास बरनी रेलवे अंडरपास बारिश के पानी के कारण पूरी तरह से भर गया है। अंडरपास में तकरीबन 10 फीट से ज्यादा पानी भर जाने के कारण दर्जनों गांव के लोगों का आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है। मजबूरी में लोग जान जोखिम में डालकर बंद पड़े रेलवे क्रॉसिंग के सहारे किसी तरह आने-जाने को मजबूर हैं। अचानक हुई जोरदार बारिश के कारण अंडरपास में पानी जमा हो गया।
निकासी नहीं होने के कारण 10 फीट से ज्यादा उसमें पानी लग गया है। अचानक अंडरपास में पानी बढ़ जाने के कारण कई गाड़ियां उसमें फंस गई। उनको किसी तरह से निकाला गया। कई गांव के हजारों लोगों का आवागमन इस अंडरपास से हर रोज होता है। लेकिन अभी अंडर पास में पानी लग जाने के कारण लोगों का आवागमन बंद है। किसी तरह रेलवे ट्रैक पार कर लोग आते-जाते हैं। इससे हर समय दुर्घटना का डर सता रहा है। स्थानीय लोगों ने पानी की जल्द निकासी की मांग रेलवे प्रशासन से की है। कई गांव के लोगों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है। पानी के कारण लोगों का आगमन अंडरपास के माध्यम से बंद हो गया है।
ब्लॉक ऑफिस में भी जल-जमाव
वहीं, चरपोखरी ब्लॉक ऑफिस भी पानी-पानी हो गया है। अचानक हुई जोरदार बारिश के कारण प्रखंड कार्यालय में दो से तीन फीट पानी भर गया। प्रखंड में काम करने वाले पदाधिकारी और कर्मचारी कुछ समझ पाते तब तक बारिश का पानी अधिकारियों के चेंबर से लेकर कार्यालय तक पहुंच चुका था। जिसके कारण प्रखंड कार्यालय में नाला बहने जैसा नजारा हो गया। किसी तरह कर्मचारियों ने अपना काम निपटाया। प्रखंड कार्यालय के गैलरी में पानी के बीच कर्मचारियों से लेकर आम लोग तक आते-जाते दिखे।
प्रखंड कार्यालय के बाहर भी जल-जमाव होने से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों की मानें तो पहले ही बारिश में प्रखंड कार्यालय समेत बाजार के कई इलाकों में भारी जल जमाव हो गया है। इसकी सबसे बड़ी वजह सड़क किनारे बने नाले को भर दिया गया है, जिसके कारण पानी निकासी नहीं होने के कारण ये स्थिति पैदा हुई। प्रखंड कार्यालय में पानी जमा होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।