निजामुद्दीन शेख, ऊधम सिंह नगर: कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से रेप और फिर उसकी निर्मम हत्या को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन चल रहा है। महिलाएं सड़कों पर उतरी हुई हैं। वहीं उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में एक नर्स के साथ निर्ममता की गई है, जहां पहले उसके साथ रेप किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का बयान आया है।

उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक नर्स के साथ रेप और हत्या के मामले पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमान ने बताया कि नर्स के साथ हुई घटना बेहद चिंताजनक है। इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा को देखते हुए हमने प्रत्येक थाने में महिला हेल्प डेस्क की व्यवस्था कि गई है। एपी अंशुमान ने बताया कि साथ ही पुलिस सभी कामकाजी महिलाओं से अपील करती है कि गौरा देवी एप का इस्तेमाल किया जाय ताकि महिलाओं की सुरक्षा का समाधान किया जा सके।

झाड़ियों में मिला था नर्स का शव

पीड़िता नर्स की गुमशुदगी की जांच पुलिस कर रही थी। जांच के दौरान गुमशुदा सीसीटीवी में नर्स जहां इन्द्राचौक रुद्रपुर से टेंपो में बैठकर जाती हुई दिखाई दी। वह किराये के मकान बसुन्धरा अपार्टमेंटस काशीपुर रोड चौकी रुद्रा विलास थाना बिलासपुर में नहीं पहुंची। इसके बाद यूपी पुलिस को गुमशुदा नर्स का शव झाड़ियों से बरामद हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था और खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया था।

आरोपी गिरफ्तार, लूट के बाद किया रेप

अब पुलिस टीम ने बासनी जोधपुर पश्चिम राजस्थान से आरोपी धर्मेन्द्र पुत्र पूरन लाल निवासी तुरसा पट्टी थाना शाही जिला बरेली को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में उसने बताया बसुन्धरा अपार्टमेंट्स काशीपुर रोड में मेन रोड से अन्दर जाते रास्ते में जाते हुए एक अकेली महिला को लूट के इरादे से पकड़ लिया और उसका मुंह दबाते हुए साथ में लगे खाली झाड़ियों वाले प्लाट में ले जाकर उसके कपड़े से ही गला घोंट कर मार दिया। उसके साथ आरोपी ने रेप किया और उसके पर्स से करीब 3 हजार रुपये तथा उसके मोबाइल फोन ले लिया।

अभिषेक शुक्ला

लेखक के बारे में

अभिषेक शुक्ला

अभिषेक नवभारत टाइम्स में सीनियर डिजिटल कंंटेंट क्रिएटर के पद पर कार्यरत हैं। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद फिल्म टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से फिल्म अप्रिशिएशन का कोर्स किया। दैनिक भास्कर से पेशेवर दुनिया में एंट्री की। अभी एनबीटी के साथ पत्रकारिता में सफर जारी है। सिनेमा और राजनीति में खास दिलचस्पी है।… और पढ़ें

Read More