Sooper News
Hot News

इंदौर के फाइव स्टार होटल में कैसे हुई अमेरिकी प्रोफेसर की मौत? दो सितंबर को ही करने वाले थे चेक आउट

इंदौर के फाइव स्टार होटल में कैसे हुई अमेरिकी प्रोफेसर की मौत? दो सितंबर को ही करने वाले थे चेक आउट

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में फाइव स्टार होटल के कमरे से सोमवार को अमेरिकी नागरिक का शव मिला है। इंदौर पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। एसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि शहर के विजय नगर क्षेत्र के एक होटल के कमरे में विलियम माइकल रेनॉल्ड्स (36) का शव मिला। उन्होंने बताया कि रेनॉल्ड्स अमेरिका के शिकागो शहर का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि रेनॉल्डस अमेरिकी प्रोफेसर थे। वह एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत यहां आए थे।

होटल के कर्मचारियों ने दी सूचना

पुलिस अधिकारी ने बताया कि फाइव स्टार होटल के कर्मचारियों के मुताबिक एक व्यक्ति के रेनॉल्ड्स से मिलने आने पर अमेरिकी नागरिक ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला। जब होटल के कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा खोला, तो रेनॉल्ड्स मृत हालत में मिला। इस कमरे में संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले हैं।

हार्ट अटैक से मौत की संभावना

उन्होंने बताया कि पुलिस को संदेह है कि रेनॉल्ड्स की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई, हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर ही इसकी पुष्टि की जा सकेगी। एसीपी ने बताया कि रेनॉल्ड्स इंदौर के होटल में 30 अगस्त से रुका हुआ था और दो सितंबर (सोमवार) को होटल छोड़ने वाला था। वहीं, एडिशनल सीपी अमरेंद्र सिंह के मुताबिक रेनॉल्ड्स पर्यटक वीजा पर भारत आया था और उसकी मौत के मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया है। साथ ही तमाम पहलुओं की जांच कर रहे हैं क्योंकि मामला हाईप्रोफाइल है।

लेखक के बारे में

मुनेश्वर कुमार

नवभारत टाइम्स डिजिटल में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता में महुआ टीवी, कशिश न्यूज, इंडिया न्यूज, ईनाडु इंडिया, ईटीवी भारत और राजस्थान पत्रिका से होते हुए टाइम्स इंटरनेट तक 11 साल का सफर। बिहार की राजधानी पटना से शुरुआत के बाद अब भोपाल कर्मस्थल। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में गहरी रुचि। पिछले सात सालों से डिजिटल मीडिया में…… और पढ़ें

Read More

Related posts

11 persons injured as LPG cylinder explodes in Odisha’s Ganjam

ravik1910
11 months ago

Visakhapatnam this week. This significant milestone in India’s strategic naval capabilities came ami

ravik1910
5 months ago

Water level in Mullaperiyar dam stands at 128.20 feet on July 25, 2024

ravik1910
8 months ago
Exit mobile version