रायपुर: रायपुर के मेयर और छत्तीसगढ़ के सीएम मंगलवार को एक ही मंच पर मौजूद थे। कार्यक्रम को पहले मेयर एजाज ढेबर ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री साय की तारीफ की। कहा कि आप जहां जाते हैं सायं-सायं काम होता है। आप जहां जाते हैं लोगों को निराश नहीं करते हैं मेरी आप से अपील है कि उत्कल समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र आसानी से बन जाए। मेयर की बात सुनकर सीएम ने भी कहा कि लगता है पिछली सरकार ने कोई काम नहीं किया यही कारण है कि मेयर उत्कल समाज के लोगों के लिए इस मंच से डिमांड कर रहे हैं। सीएम की बात सुनते ही जमकर ताली और सीटियां बजी।

दरअसल, मंगलवार को रायपुर के गॉस मेमोरियल मैदान में उत्कल समाज ने कार्यक्रम आयोजित किया था। नुआखाई पर्व के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा के समापन का कार्यक्रम किया गया था। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सीएम और रायपुर के मेयर एजाज ढेबर भी मौजूद थे।

क्या कहा एजाज ढेबर ने

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एजाज ढेबर ने कहा- आप जब से आए हैं तब से देखा जा रहा है कि आप सायं-सायं काम कर रहे हैं। आज इस मंच से भी आप सांय-सांय एक काम कर दीजिए। उत्कल समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनाने में समस्या आती है। आप एक बार कलेक्टरों को निर्देश दे दीजिए की उत्कल समाज के लोगों के जाति प्रमाण पत्र बनने में कोई देर नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही ढेबर ने समाज के लिए सामुदायिक भवन, छुट्‌टी घोषित करने की भी मांग की।

सीएम विष्णुदेव साय ने दिया जवाब

ढेबर के बाद मुख्यमंत्री कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने मंच से कहा कि महापौर ने बड़ी दमदारी से बहुत सारी मांगे रखी हैं। मगर 5 साल उनकी सरकार थी एक भी काम नहीं गिना पाए। आपकी सरकार ने उत्कल समाज के लिए कुछ किया हो अगर आप गिना पाते। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि समाज की मांगों को ध्यान सरकार रखेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है।
PM Awas Yojana: विष्णुदेव साय की सरकार को केन्द्र से मिली बड़ी सौगात, भूपेश बघेल नहीं कर पाए थे ये काम

सीएम ने समाज के लिए की कई घोषणाएं

सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि नुआखाई के दिन उत्कल समाज की बहुलता वाले जिलों में छुट्टी रहेगी। समाज के सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए रायपुर में जमीन दी जाएगी। जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही दिक्कतों को तुरंत दूर किया जाएगा। इसके साथ ही सीएम ने कहा- बूढ़ी मां मंदिर का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा।

पवन तिवारी

लेखक के बारे में

पवन तिवारी

नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में सीनियर डिजिटल कॉन्टेंट प्रोड्यूसर हूं। 7 साल पहले पत्रकारिता की शुरुआत की। ईनाडु ग्रुप, दैनिक भास्कर, पत्रिका ग्रुप, एशियानेट न्यूज ग्रुप से होते हुए नवभारत टाइम्स ऑनलाइन तक पहुंचे हैं। चुनौतियां पसंद हैं। किताबें पढ़ने का शौक है। राजनीति और पॉजिटिव खबरों में रुचि है।… और पढ़ें

Read More