Sooper News
Hot News

17 विधायक और 8 मंत्री रिपीट, सीएम की बदली सीट… हरियाणा बीजेपी लिस्ट की 5 बड़ी बातें

17 विधायक और 8 मंत्री रिपीट, सीएम की बदली सीट… हरियाणा बीजेपी लिस्ट की 5 बड़ी बातें

चंडीगढ़: बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर 67 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने इस बार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को करनाल की बजाय लाडवा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने 17 विधायकों और 8 मंत्रियों को दोबारा मौका दिया है, वहीं अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा को कालका सीट से टिकट देकर चौंका दिया है। हरियाणा उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट में बीजेपी ने कई पूर्व सांसदों के साथ ही जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) छोड़कर पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं को भी मैदान में उतारा है। पार्टी ने टिकट बंटवारे में अपने कई दिग्गज नेताओं का भी ख्याल रखा है। आइए जानते हैं बीजेपी की हरियाणा लिस्ट की पांच बड़ी बातें क्या हैं?

1- मुख्यमंत्री को करनाल की बजाय लाडवा से टिकट
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस बार करनाल की बजाय लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। दरअसल नायब सिंह सैनी जब मार्च में हरियाणा के मुख्यमंत्री बने थे तो तब वे विधायक नहीं, बल्कि करनाल लोकसभा सीट से सांसद थे। उस समय सीएम पद से इस्तीफा देने वाले मनोहर लाल खट्टर ने करनाल विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। सैनी इसी सीट से जीतकर विधायक बने, लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें करनाल विधानसभा की बजाय लाडवा से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है।

Haryana BJP Candidate List: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, सीएम सैनी को लाडवा से टिकट, देखें पूरी लिस्ट

2-शक्ति रानी शर्मा को टिकट
बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट में मुख्यमंत्री सैनी के बाद दूसरे नंबर पर शक्ति रानी शर्मा हैं, जिन्हें कालका विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। शक्ति रानी शर्मा अंबाला की मेयर हैं और निर्दलीय राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा की मां हैं। इन्होंने हाल ही में बीजेपी का दामन थामा था। दोनों ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने से कुछ घंटे पहले ही बीजेपी मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।

3- पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को रतिया सीट से मौका
बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को रतिया विधानसभा सीट से, पूर्व सांसद अरविंद शर्मा को गोहाना, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को नारनौंद, ओम प्रकाश धनखड़ को बादली, कुमारी आरती सिंह राव को अटेली, राव नरबीर सिंह को बादशाहपुर, कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को आदमपुर से टिकट दिया है।

4-बीजेपी में आने वालों को तोहफा
हाल ही में बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व जेल अधिकारी सुनील सांगवान को दादरी और संजय कबलाना को बेरी, श्रुति चौधरी को तोशाम और देवेंद्र सिंह बबली को टोहाना से उम्मीदवार घोषित किया है।

5- अपनों का खास ख्यालबीजेपी ने लिस्ट में अपनों का खास ख्याल रखा है। परंपरागत सीटों वाले पुराने नेताओं की सीट बरकरार रखी गई है। अंबाला कैंट से पार्टी के दिग्गज नेता अनिल विज, अंबाला शहर से असीम गोयल, जगाधरी से कंवरपाल गुर्जर, इसराना से कृष्ण लाल पंवार, जींद से कृष्ण लाल मिड्ढा, उचाना कला से देवेंद्र अत्री, टोहाना से देवेंद्र सिंह बबली, हांसी से विनोद भयाना, लोहारू से जेपी दलाल, मेहम से दीपक हुड्डा, कलानौर से रेनू डाबला, झज्जर से कप्तान बिरधाना, गुड़गांव से मुकेश शर्मा, सोहना से तेजपाल तंवर, पलवल से गौरव गौतम और तिगांव से राजेश नागर सहित अपनी पहली लिस्ट में कुल 67 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं।

लेखक के बारे में

सुजीत उपाध्याय

सुजीत उपाध्याय ने एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर, उत्तराखंड से एमए इन मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद ह‍िन्‍दुस्‍तान और दैन‍िक जागरण मेंं बतौर र‍िपोर्टर काम क‍िया। ज़ी मीड‍िया से ड‍िज‍िटल में शुरुआत। इंड‍िया डॉट कॉम ह‍िंंदी में दो साल काम करने के बाद नवभारत टाइम्‍स ऑनलाइन से जुड़े।… और पढ़ें

Read More

Related posts

Everything Wrong With NITI Aayog’s Claim of 24.8 Crore Emerging Out of Poverty in 9 Years

ravik1910
10 months ago

Over 46 million new jobs, more than double, created in India during 2023-24: RBI data

ravik1910
4 months ago

यूपी: गन्ने की कीमत बड़ा फैक्टर, चुनावी साल में दाम बढ़ने की उम्मीद, किसानों से लेकर मिल तक का हाल समझिए

ravik1910
10 months ago
Exit mobile version