प्रेम शंकर मिश्रा, लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जब हम कहते थे कि रामलला आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे तो कांग्रेस, राजद सहित अन्य दलों के लोग कहते थे कि तारीख नहीं बताएंगे। हम लोगों ने मंदिर भी बना दिया। अब बाबा विश्वनाथ और कृष्ण कन्हैया भी चुप बैठने वाले नहीं हैं। योगी ने सोमवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन झारखंड में देवघर, जामताड़ा सहित तीन जगहों पर चुनावी जनसभाएं कीं।

उन्होंने कहा कि देवघर का कंकड़-कंकड़ शंकर है। श्रावण मास में यूपी से यहां लाखों श्रद्धालु आते हैं। बाबा की नगरी में बाबा का भक्त ही जीतकर जाना चाहिए। अब यूपी में लैंड और लव जिहाद नहीं है, वहां कोई ऐसा करेगा तो उसका यमलोकपुरी का टिकट कटता है। उसे धरती माता में भी जगह नहीं मिलती है।

योगी ने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा नेतृत्व की डबल इंजन सरकार है, वहां घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है। वहां दंगा, कर्फ्यू और गुंडागर्दी नहीं, बल्कि समृद्धि व सुशासन है। यूपी में डबल इंजन सरकार होने के कारण वहां कोई घुसपैठ, गोहत्या, बेटी की इज्जत से खिलवाड़ नहीं कर सकता, किसी ने ऐसा किया तो यमराज के घर का टिकट पक्का है। झारखंड में भी भाजपा सरकार बनने के बाद इन घुसपैठियों को लात मारकर बाहर करेंगे।

उपचुनाव के लिए थमा प्रचार, 20 को पड़ेंगे वोट

यूपी में नौ सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव के अलावा झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को शाम 6 बजे प्रचार बंद हो गया। सभी जगह बुधवार 20 नवंबर को वोट पड़ेंगे और 23 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे। यूपी में गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, कुंदरकी, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर सीटों पर मतदान होगा।

आलोक भदौरिया

लेखक के बारे में

आलोक भदौरिया

आलोक भदौरिया असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर हैं। 2008 से टाइम्‍स ग्रुप के सदस्य रहे हैं। पहले नवभारत टाइम्‍स प्रिंट दिल्‍ली में अब एनबीटी ऑन लाइन के साथ लखनऊ में।… और पढ़ें

Read More