Sooper News
Hot News

बारातियों के नाच-गाने के 18 सेकंड का वीडियो, इसमें पुलिस को दिखा कुछ ऐसा कि तलाश में जुटी टीम

बारातियों के नाच-गाने के 18 सेकंड का वीडियो, इसमें पुलिस को दिखा कुछ ऐसा कि तलाश में जुटी टीम

ग्वालियर: बारात में नाच गाना चल रहा था। फिल्मी गानों की धुन पर बाराती थिरक रहे थे। तभी बाइक सवार दो अपराधी घुसते हैं और बारात में चल रहे एक रिश्तेदार से डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो जाते हैं। लुटेरों की हरकत कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस बारात के 18 सेकंड के वीडियो से उन अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है।

छावनी थाना क्षेत्र की घटना

दरअसल, दो लुटरे चलती बाराती में घुसकर दूल्हे के रिश्तेदार से डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया। दोनों लुटेरे बैग लूटकर हाइवे की तरफ भाग निकले। लूट की वारदात बारात में चल रहे कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। घटना पुरानी छावनी थाना क्षेत्र की है। बारातियों के द्वारा पुलिस में शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस ने लूट की एफआईआर नहीं लिखी है सिर्फ आवेदन देकर वापस लौटा दिया है।

शिवपुरी से आई थी बारात

वही, पुलिस अधिकारी का कहना है, इस मामले में जांच की कार्रवाई की जा रही है। दरअसल, शिवपुरी बैराड़ के रहने वाले निरंजन सिंह सिकरवार ने पुलिस को बताया कि सोमवार को भतीजे सुदेश सिंह सिकरवार की शादी थी। बारात पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के पुरानी छावनी स्थित वृदावंन गार्डन में जा रही थी। देर रात बारात पेट्रोल पंप के पास से गार्डन के लिए रवाना हुई। बाराती डांस कर रहे थे।

रिश्तेदार के पास था रुपए से भरा बैग

सुदेश की बहन के ससुर रायसिंह भदौरिया के पास बैग था। उसमें 1.50 लाख रुपए रखे हुए थे। बैग को रायसिंह भदौरिया कंधे पर टांगे थे। उसकी दोनों चेन को मिलाकर छोटा ताला भी लगा रखा था। रायसिंह बैग लेकर सडक़ किनारे चल रहे थे। देर रात बारात रास्ते में पहुंची थी तब दो लुटेरे बाइक से आए। गाड़ी चला रहा बदमाश हेलमेट लगाए हुए था। पीछे बैठा उसका साथी टोपी लगाए था। रायसिंह भदौरिया के बाजू में आकर बाइक की पिछली सीट पर बैठे लुटेरे ने झटके से उनके कंधे से बैग खींचा और उसे लूटकर दोनों लुटेरे फरार हो गए।

वीडियो में दिख रहे लुटेरे

लूट की वारदात बारात की वीडियोग्राफी में रिकॉर्ड हो गई। उसमें दोनों लुटेरे रायसिंह भदौरिया से बैग छीनकर भागते हुए दिखे हैं। लूट से बारात में अफरातफरी मच गई। तुरंत पुरानी छावनी थाना पुलिस को वारदात की जानकारी दी गई। पुलिस ने सिर्फ आवेदन लेकर सुबह आने को कहा। फिर बारात लौट आई 24 घंटे बाद भी एफआइआर दर्ज नहीं हुई है।

वहीं, इस लूट की वारदात को लेकर पुरानी छावनी एएसपी कृष्णलाल चंदवानी का कहना है कि बारातियों के द्वारा शिकायत की गई है। उस घटना को लेकर जांच की जा रही है, जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।

लेखक के बारे में

मुनेश्वर कुमार

नवभारत टाइम्स डिजिटल में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता में महुआ टीवी, कशिश न्यूज, इंडिया न्यूज, ईनाडु इंडिया, ईटीवी भारत और राजस्थान पत्रिका से होते हुए टाइम्स इंटरनेट तक 11 साल का सफर। बिहार की राजधानी पटना से शुरुआत के बाद अब भोपाल कर्मस्थल। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में गहरी रुचि। पिछले सात सालों से डिजिटल मीडिया में…… और पढ़ें

Read More

Related posts

Taylor Swift Joins Travis Kelce for Chiefs Victory

ravik1910
1 year ago

Pics: Karan Johar, Sussane Khan and celebs attend Gauri Khan’s restaurant launch

ravik1910
10 months ago

Mojito, Fighton and Rush impress

ravik1910
4 months ago
Exit mobile version