Sooper News
Hot News

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार में लागू होगा नया फॉर्मूला, सिर्फ ढाई साल के लिए विधायकों को मंत्री बनाएगी महायुति

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार में लागू होगा नया फॉर्मूला, सिर्फ ढाई साल के लिए विधायकों को मंत्री बनाएगी महायुति

मुंबई: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के मंत्रिमंडल का विस्तार आज होने जा रहा है। इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही। शिवसेना और एनसीपी उनकी पार्टी से मंत्री बनाए जाने वाले विधायक का कार्यकाल ढाई साल होगा। ढाई साल के बाद वो अपने दूसरे विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करवाएंगे। एकनाथ शिंदे के 11 मंत्री ढाई साल के लिए रहेंगे। एकनाथ शिंदे ने सभी से लिखित में लिया है। ढाई साल बाद नए विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा।

अजित पवार ने भी ढाई साल बाद वाला फॉर्मूला निकाला है। विधायकों को असंतुष्ट होने से रोकने के लिए फॉर्मूला बनाया है। एनसीपी (अजित गुट) की नागपुर रैली में डिप्टी सीएम ने ऐलान किया कि इन मंत्रियों को ढाई साल के टर्म के लिए ही शपथ दिलाई जाएगी। महायुति में इसको लेकर सहमति बन चुकी है। महायुति में शामिल दलों में आज सुबह से ही गहमागहमी देखने को मिल रही थी।

बीजेपी के कोटे से ये बनेंगे मंत्री
बीजेपी के 19, शिवसेना शिंदे के 12 और अजित पवार की पार्टी के 9 विधायकों को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। सूत्रों के मुताबिक अजित पवार खेमे के नरहरि जिरावल, अनिल भानुदास पाटिल, हसन मुशरिफ, अदिति तटकरे, दत्तात्रेय भरना, बाबासाहेब पाटिल, सना मलिक और इंद्रनील नाइक को मंत्री बनाया जा सकता है। शिवेंद्र राज भोसले, आशीष शेलर, नितेश राणे, मंगल प्रभात लोढ़ा, गणेश नायक, अतुल सावे बीजेपी कोटे से मंत्री बनेंगे। अशोक भूइके, राधाकृष्ण विखे पाटिल, माधुरी मिसाल, संजय सावकरे, जय कुमार गोरे, चंद्रशेखर बवांकुले और पंकजा मुंडे भी शपथ लेंगी

लेखक के बारे में

राहुल महाजन

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म की पढ़ाई करने के बाद डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 9 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय। ईटीवी और नेटवर्क 18 से होने हुए टाइम्स इंटरनेट तक का सफर। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में गहरी रुचि।… और पढ़ें

Read More

Related posts

Animal actress Triptii Dimri sees a 320 percent surge in Instagram followers after the success of Ranbir Kapoor starrer

ravik1910
1 year ago

New GRAP-4 measures in Delhi-NCR due to severe air quality: Important things to know

ravik1910
1 month ago

Locate film producer’s kids in Pakistan, Bombay HC tells Interpol

ravik1910
12 months ago
Exit mobile version