Sooper News
Hot News

रेत की तरह फिसल रही क्रिप्टोकरेंसी की कीमत! एक महीने में ही बदल गया सीन, जानें किसने किया ज्यादा नुकसान

रेत की तरह फिसल रही क्रिप्टोकरेंसी की कीमत! एक महीने में ही बदल गया सीन, जानें किसने किया ज्यादा नुकसान

नई दिल्ली: क्रिप्टोकरेंसी की कीमत फिर से गिरने लगी है। गुरुवार को कई क्रिप्टोकरेंसी में भारी गिरावट आई। कई क्रिप्टोकरेंसी की कीमत पिछले एक महीने में काफी गिर गई है। जबकि 5 नवंबर को डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद इसमें काफी तेजी आई थी। डॉगकॉइन की कीमत तो रॉकेट बन गई थी। एक महीने में ही इसने 150 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया था। लेकिन अब पिछले एक महीने में सीन पूरी तरह बदल गया है।

आज गुरुवार को बिटकॉइन, इथेरियम, डॉगकॉइन समेत कई क्रिप्टोकरेंसी में बड़ी गिरावट आई। शाम 5 बजे तक बिटकॉइन की कीमत करीब 5 फीसदी तक गिर गई थी। वहीं इथेरियम में 4 फीसदी तक की गिरावट आई। इसके अलावा डॉगकॉइन में 6 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई। डॉगकॉइन को एलन मस्क की फेवरेट क्रिप्टोकरेंसी माना जाता है।
डॉगकॉइन 173%, शिबा इनू 86%, बिटकॉइन 45%… क्रिप्टोकरेंसी का एक महीने में ताबड़तोड़ रिटर्न, ट्रंप की जीत से कनेक्शन

एक महीने में कहां आ गई कीमत?

बिटकॉइन (Bitcoin): 5 नवंबर को इसकी कीमत 5746631 रुपये थी। एक महीने बाद 5 दिसंबर को इसकी कीमत 52 फीसदी बढ़कर 8742984 रुपये हो गई थी। लेकिन पिछले एक महीने में सीन बदल गया है। बिटकॉइन की कीमत अभी (गुरुवार को शाम 5 बजे) 8136919 रुपये थी। पिछले एक महीने में इसमें सिर्फ 2.29% की तेजी आई है।

इथेरियम (Ethereum): यह बिटकॉइन के बाद दूसरी सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी है। 5 नवंबर को इसकी कीमत 204151 रुपये थी। 5 दिसंबर को यह करीब 60 फीसदी बढ़कर 326278 रुपये पर आ गई थी। लेकिन पिछले एक महीने में इसमें भी गिरावट आई है। गुरुवार शाम 5 बजे इसकी कीमत 287516 रुपये थी। ऐसे में इसमें पिछले एक महीने में 0.28% की गिरावट आई है।

डॉगकॉइन (Dogecoin): ट्रंप की जीत के बाद यह क्रिप्टोकरेंसी काफी तेजी से भागी थी। 5 नवंबर को इसकी कीमत 13.61 रुपये थी। एक महीने बाद यह 39.26 रुपये पर पहुंच गई। इसमें एक महीने में निवेशकों को 188 फीसदी का रिटर्न दे दिया। लेकिन पिछले एक महीने में इसी में सबसे ज्यादा गिरावट आई है। गुरुवार शाम 5 बजे इसकी कीमत 26.97 रुपये थी। पिछले एक महीने में यह करीब 21 फीसदी गिर गई है।

क्या होगा आगे?

अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व ने हाल ही में ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है। इससे क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट देखी जा रही है। हालांकि जानकारों के मुताबिक इसमें आने वाले दिनों में तेजी दिखाई दे सकती है। ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभालेंगे। इसके बाद वे कुछ ऐसी घोषणाएं कर सकते हें जो क्रिप्टोकरेंसी के पक्ष में हों। ऐसा होने पर क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में तेजी आ सकती है।

लेखक के बारे में

राजेश भारती

राजेश भारती, नवभारतटाइम्स ऑनलाइन में असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर के तौर पर बिजनेस की खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 15 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह नवभारत टाइम्स अखबार में 5 साल से ज्यादा काम कर चुके हैं। वहां राजेश भारती ने विभिन्न विषयों जैसे- पर्सनल फाइनेंस, इंश्योरेंस, शेयर मार्केट, टेक, गैजेट्स, हेल्थ, एजुकेशन आदि पर फीचर स्टोरी लिखी हैं। नवभारत टाइम्स अखबार में काम करने से पहले इन्होंने दैनिक भास्कर, लोकमत जैसे अखबारों में रिपोर्टिंग और डेस्क, दोनों जगह काम किया है। राजेश भारती को ऑनलाइन के साथ प्रिंट का भी अनुभव है। वह भोपाल, इंदौर, औरंगाबाद (महाराष्ट्र) और रायपुर में काम कर चुके हैं। औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में ऑल इंडिया रेडियो के लिए भी काम किया है।… और पढ़ें

Read More

Related posts

Amitabh Bachchan reveals his younger brother Ajitabh is the reason behind his entry into films

ravik1910
1 year ago

PV Sindhu’s Fairytale Wedding: A Star-Studded Celebration with Actor Ajith Kumar and Family

ravik1910
3 days ago

Spine-chilling games between a psycho killer and a brutal cop: Jayam Ravi’s ‘Iraivan’ trailer is filled with thrills!

ravik1910
1 year ago
Exit mobile version