Sooper News
Hot News

पहली बार मुख्यमंत्री को काम करते देखा… केजरीवाल ने आपको कामचलाऊ CM कहा,पढ़ें LG का आतिशी को लिखा पत्र

पहली बार मुख्यमंत्री को काम करते देखा… केजरीवाल ने आपको कामचलाऊ CM कहा,पढ़ें LG का आतिशी को लिखा पत्र

नई दिल्ली: नए साल के आगमन से ठीक पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से आतिशी को सार्वजनिक रूप से टेम्परेरी सीएम कहे जाने पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने लेटर में कहा कि जिस तरह से आपके पूर्ववर्ती आपको सार्वजनिक रूप से टेम्परेरी सीएम कहते हैं, ये सुनकर बहुत आहत हूं। यही नहीं एलजी ने अपने पत्र में लिखा कि सर्वप्रथम मैं आपको आगामी नव वर्ष 2025 के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। मेरी कामना है कि आप सदैव स्वस्थ रहें और प्रगति के पथ पर अग्रसर हों।

एलजी ने क्यों लिखी आतिशी को चिट्ठी

इसी के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने अरविंद केजरीवाल की ओर से मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी को टेम्परेरी सीएम कहे जाने पर दुख जताया। उन्होंने चिट्ठी में लिखा, ‘आपको मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के अवसर पर भी मैंने आपको हृदय से बधाई और शुभकामनाएं दी थीं। और तब से अब तक की अवधि में, मैंने अपने ढाई साल के कार्यकाल में पहली बार मुख्यमंत्री पद पर आसीन व्यक्ति को मुख्यमंत्री का काम करते देखा। जहां आपके पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री के पास सरकार का एक भी विभाग नहीं था और न ही वह फाइलों पर हस्ताक्षर किया करते थे। वहीं आपने अनेक विभागों का दायित्व लेते हुए प्रशासन के विभिन्न मुद्दों पर काम करने का प्रयास किया।’

मनमोहन सिंह के निधन पर 7 दिन के शोक के बीच वियतनाम क्यों चले राहुल गांधी, बीजेपी ने उठाए सवाल

केजरीवाल की टिप्पणी पर उठाए सवाल

दिल्ली के एलजी ने पत्र में आगे लिखा, ‘परंतु कुछ दिन पूर्व, आपके पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से मीडिया में आपको सार्वजनिक रूप से एक अस्थायी काम चलाऊ मुख्यमंत्री घोषित किया जाना मुझे बहुत आपत्तिजनक लगा और मैं इससे आहत हुआ। यह न केवल आपका अपमान था, बल्कि आपकी नियोक्ता महामहिम भारत की राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधि के रूप में, मेरा भी अपमान था।’

‘काम चलाऊ मुख्यमंत्री’ पर उठाए सवाल

दिल्ली के उपराज्यपाल ने कहा कि अस्थायी अथवा काम चलाऊ मुख्यमंत्री की जो सार्वजनिक व्याख्या अरविंद केजरीवाल ने की, उसका कोई संवैधानिक प्रावधान नहीं है। यह बाबा साहब आम्बेडकर की ओर से रचित संविधान में निहित लोकतांत्रिक भावना और मूल्यों की निंदनीय अवहेलना भी है। यह सर्वविदित है कि आपको किन परिस्थितियों में मुख्यमंत्री बनाया गया।

एलजी ने लेटर में उठाए कई मुद्दे

दिल्ली के एलजी ने पत्र में लिखा कि पिछले दस सालों में यमुना की बदतर हालत हो या पीने के पानी की भयंकर कमी का मामला हो। कचरे के पहाड़ों का मुद्दा या औद्योगिक क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की कमी, सड़कों और सीवर लाइन की दुर्दशा हो या स्वास्थ्य की चरमराती व्यवस्था का मुद्दा हो। अनाधिकृत कालोनियों में सुविधाओं का घोर अभाव हो या झुग्गी बस्तियों में नारकीय जीवन, एक मुख्यमंत्री द्वारा, जिसको अस्थाई और काम चलाऊ घोषित किया जा चुका हो, तीन-चार महीने में कुछ भी कर पाना कितना संभव है, यह सभी जानते हैं। इन क्षेत्रों में अपनी विफलताओं को आपके नेता ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार भी किया है, परन्तु मुख्यमंत्री के रूप में अब इन सभी क्षेत्रों में विफलताओं की जिम्मेदारी आपकी ही मानी जाएंगी।

दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम में कब-कब बंद रहेंगी शराब की दुकानें? ये रही 2025 की पूरी ड्राई डे लिस्ट

केजरीवाल की ओर से हवाई घोषणाओं का भी उठाया मुद्दा

एलजी ने आगे कहा कि जिस प्रकार से, अरविंद केजरीवाल की ओर से आपकी उपस्थिति में, अनाधिकृत रूप से वरिष्ठ नागरिकों और मुख्यमंत्री के नाम पर ही महिलाओं सम्बंधित योजना की हवाई घोषणाएं की जा रही हैं। इससे मुख्यंत्री के पद और मंत्री परिषद् की गरिमा भी धूमिल हुई है। हाल ही में, दिल्ली सरकार के दो विभागों द्वारा प्रेस में जारी सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से अस्तित्वहीन योजनाओं हेतु रजिस्ट्रेशन कराए जाने के संबंध में लोगों को सावधान रहने को कहा गया है। यह घटना अभूतपूर्व है और आपके लिए निश्चय ही असहज करने वाला रहा होगा।

एलजी ने की आतिशी की तारीफ

एलजी ने कहा कि हालांकि, मैं उन विभागीय अधिकारियों की सराहना भी करता हूं जिन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जनहित में भ्रामक योजनाओं और उनके पंजीकरण के संबंध में सही तथ्यों को जनता के सामने पेश किया। इसी प्रकार अरविंद केजरीवाल बिना किसी आधार या तथ्य के आपके खिलाफ परिवहन विभाग और अन्य जांच एजेंसियों द्वारा जांच कर आपको जेल भेजने की बात सार्वजनिक रूप से कह रहे हैं।

दो पेज की चिट्ठी में उपराज्यपाल ने उठाए कई प्वाइंट

दिल्ली के उपराज्यपाल ने कहा कि यह असत्य तो है ही, ऐसे बयानों से यह भी इशारा होता है कि आपको अपने ही अधीन काम करने वाले विभागों के क्रियाकलापों की कोई खबर नहीं है। बल्कि आज तो अखबार के माध्यम से यह भी ज्ञात हुआ कि परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने स्वयं आपको लिखकर सूचित किया है कि न तो उनके या सतर्कता विभाग की तरफ से ऐसी कोई कार्रवाई की जा रही है और न ही कभी ऐसा करने की बात हुई। उन्होंने, अरविंद केजरीवाल के बयानों को पूरी तरह से नकारते हुए उन्हें तथ्यविहीन और भ्रामक बताया है।

उपराज्यपाल होने के नाते मैं इस स्तर के public discourse से चिंतित हूं और साथ ही, मेरी सरकार की पूर्णकालिक मुख्यमंत्री को अस्थाई मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्तुत करने के संभाषण से आहत हूं। मैं आपके सफल और उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। मेरा यह पत्र आपको व्यक्तिगत तौर पर लिखा गया है, परन्तु आने वाले समय में इसे वर्तमान के परिपेक्ष्य को रेखांकित और रिकॉर्ड करता हुआ दस्तावेज माना जाए।

लेखक के बारे में

रुचिर शुक्ला

रुचिर शुक्ला फरवरी 2020 से नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से जुड़े हैं। पहले न्यूज एजेंसी, फिर टीवी जर्नलिज्म के बाद डिजिटल मीडिया में कदम रखा। करीब 10 साल से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हैं। पॉलिटिक्स, क्राइम, पॉजिटिव हर तरह की खबरों में खास रूचि है। सीखने-समझने का क्रम लगातार जारी है।… और पढ़ें

Read More

Related posts

Google’s latest playground of AI: ImageFX, MusicFX, TextFX and more now live

ravik1910
1 year ago

Dolphin gets new lease on life after crashing onto fishing boat off New Zealand’s coast

ravik1910
2 months ago

पति अनंत अंबानी संग आइसक्रीम शॉप पर पहुंचीं राधिका, जींस-टॉप में दिखा सिंपल लुक

ravik1910
9 months ago
Exit mobile version