Sooper News
Hot News

नीतीश कुमार से लालू यादव का पुराना याराना, ‘ऑफर पॉलिटिक्स’ के बाद RJD में बवाल, तेजस्वी ने किया सब कुछ क्लियर

नीतीश कुमार से लालू यादव का पुराना याराना, ‘ऑफर पॉलिटिक्स’ के बाद RJD में बवाल, तेजस्वी ने किया सब कुछ क्लियर

पटना: बिहार के राजनीतिक पन्नों पर सियासी संबंधों की एक कहानी आज भी अंकित है। इस कहानी के प्रमुख किरदार लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार रहे हैं। बिहार की राजनीति में जब भी दोस्ती और दुश्मनी की बात होती है, तो सभी लोग नीतीश कुमार और लालू यादव की बात करते हैं। नीतीश कुमार और लालू यादव के सियासी संबंधों की कहानी आज की नहीं है। बहुत पुरानी है। वर्षों पुरानी है। लालू यादव की ओर से नीतीश कुमार को मिले ऑफर के बाद इस पुरानी दोस्ती वाली कहानी पर फिर से चर्चा शुरू हो गई है।

बीती रात का ऑफर

लालू यादव ने नीतीश कुमार को बीती रात ऑफर दिया। लालू यादव से सवाल किया गया कि क्या नीतीश कुमार के लिए आपका दरवाजा खुला है? लालू यादव ने साफ कहा कि मेरा दरवाजा तो हमेशा खुला है। अब नीतीश कुमार को भी अपना दरवाजा खुला रखना चाहिए। लालू यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि किसी को माफ करना मेरा काम रहा है। इस बार भी उन्हें माफ कर देंगे। खुद ही बार- बार चले जाते हैं। यदि आएंगे तो माफ कर देंगे। हम सब लोग मिलकर काम करेंगे।

राजभवन में तेजस्वी को देखकर मुस्कुराए CM नीतीश, कंधे पर फेरा हाथ…फोटो पर पॉलिटिकल गॉसिप गरम

आरजेडी के अंदर कलह

तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू यादव के ऑफर पर मीडिया को प्रतिक्रिया दी। तेजस्वी यादव ने कहा कि आप पत्रकार लोग जब उन्हें तंग करते हैं। उन्होंने सबको ठंडा करने के लिए ऐसा कहा है। कुल मिलाकर आरजेडी के अंदर लालू यादव के ऑफर के बाद कलह की शुरुआत हो गई है। तेजस्वी यादव कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहे हैं। तेजस्वी यादव कहते हैं कि नीतीश कुमार के लिए हमारा दरवाजा हमेशा बंद है। उधर, लालू यादव कह रहे हैं कि उनके पुराने मित्र के लिए उनका दरवाजा खुला है। नीतीश कुमार की एंट्री पर तेजस्वी यादव साफ- साफ ‘नहीं’ कहते हैं। लालू यादव ‘हां’ कहते हैं।

Tej Pratap Yadav: तुम ये फालतू की सी ग्रेड कहानी कहीं और लिखना… तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार के ऊपर भड़के तेज प्रताप यादव

नीतीश की नो एंट्री

ध्यान रहे कि लालू यादव का नीतीश कुमार से पुराना याराना रहा है। अभी हाल में जब नीतीश कुमार संवाद यात्रा पर निकलने वाले थे, तब लालू यादव ने कहा कि आंख सेंकने जा रहे हैं। जानकार मानते हैं कि एक पुराना मित्र ही अपने दोस्त के बारे में ऐसा कह सकता है। लालू यादव और नीतीश कुमार की दोस्ती की कहानी छात्र जीवन से शुरू हुई। 1971 में लालू यादव पटना यूनिवर्सिटी में लॉ के छात्र थे। नीतीश कुमार इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। इस दौरान हुए यूनिवर्सिटी के चुनाव में लालू यादव, रामजतन सिन्हा से हार गए।

सियासत में ‘B’ पथ के राही बनने जा रहे नीतीश कुमार ! महागठबंधन में मचे राजनीतिक रार के बीच खोजा रास्ता

पुराना याराना है!

उसके दो साल बाद, जब 1973 में छात्रसंघ का चुनाव हुआ, तो लालू यादव जीत गए थे। कहा जाता है कि उस दौरान नीतीश कुमार की मेहनत रंग लाई थी। उन्होंने लालू यादव को सपोर्ट किया था। जानकार मानते हैं कि नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच आज भी दोस्ताना कायम है। दोनों ने एक दूसरे को कई बार सहारा दिया। अब जब लालू यादव ने अपनी राजनीतिक विरासत बेटे को सौंप दी है। उसके बाद भी वे नीतीश कुमार के प्रति अपना पुराना प्रेम छोड़ नहीं पा रहे हैं। लालू यादव का ऑफर बताता है कि वे आज भी नीतीश कुमार से प्रेम करते हैं।

लालू का नीतीश प्रेम

जानकार बताते हैं कि एक बार सार्वजनिक मंच से प्रभु नाथ सिंह भाषण दे रहे थे। अचानक उन्होंने लालू यादव के सामने ही नीतीश कुमार को भला- बुरा कहना शुरू किया। लालू यादव उसी मंच पर मौजूद थे। उन्होंने प्रभु नाथ सिंह को डांटा और ऐसा करने से मना किया। लालू यादव हमेशा नीतीश कुमार को छोटा भाई वाला प्यार देते हैं। लालू यादव ने उस वक्त प्रभुनाथ सिंह को कहा था कि नीतीश मुख्यमंत्री हैं। इस बात का ख्याल कीजिए। बाद में नीतीश ने लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाने में मदद की।

लेखक के बारे में

आशुतोष कुमार पांडेय

प्रिंट, डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता में 16 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय. पॉलिटिकल साइंस और जर्नलिज्म में डिग्री. 2003 में जनसत्ता, हिंदुस्तान और दैनिक जागरण में लिखने की शुरुआत. ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय, प्रभात खबर डॉट कॉम और नेटवर्क 18 में काम. चार लोकसभा चुनाव और कई विधानसभा चुनावों में रिपोर्टिंग और डेस्क का काम. राजनीति, इतिहास, साहित्य, संगीत, रंगकर्म और लोक संस्कृति में दिलचस्पी.… और पढ़ें

Read More

Related posts

Pitchiguntla community seeks to be renamed Vamsharaj to erase stigma

ravik1910
4 months ago

Simbu to turn into a producer for the first time in this mega-budget movie?

ravik1910
4 months ago

India has taken action to de-risk infrastructure development | Mint

ravik1910
2 years ago
Exit mobile version