Sooper News
Hot News

दिल्ली में फिर से जहरीली हुई हवा, ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू

दिल्ली में फिर से जहरीली हुई हवा, ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू

नई दिल्ली: दिल्लीवालों की सांसों पर फिर संकट आ गया है। दिल्ली में हवाएं फिर से जहरीली हो गई हैं। एयर पल्यूशन की रोकथाम को लेकर दिल्ली में फिर से GRAP-3 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। दिल्ली पर स्मॉग की चादर छा गई है। शाम 4 बजे AQI 371 दर्ज किया गया। IMD के अनुसार, हवा और खराब होगी। हालात बिगड़ने से रोकने के लिए ग्रैप-3 के प्रतिबंध तुरंत लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

ग्रैप-3 के तहत कौन-कौन से प्रतिबंध?

  • गैर-जरूरी निर्माण कार्यों पर रोक
  • बीएस-4 या पुराने मानकों वाले मध्यम आकार के डीजल माल ढुलाई वाहनों (एमजीवी) पर रोक
  • दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड बीएस-4 या उससे पुराने मानकों वाले डीजल चालित हल्के कमर्शियल वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं
  • आरडब्ल्यूए को सर्दियों के दौरान ठोस अपशिष्ट को खुले में जलाने से रोकने रोक
  • पांचवी क्लास तक के स्कूल हाइब्रिड मोड में चलेंगे
  • आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने वाले वाहनों पर रोक नहीं
  • दिव्यांगों को दिल्ली और गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों में, तीसरे चरण के तहत बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-चार डीजल वाहनों पर लगाए गए प्रतिबंधों से ढील

गंभीर श्रेणी में वायु गुणवत्ता

दिल्ली में शुक्रवार को कोहरा छाया रहा, तापमान में गिरावट के साथ न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। इस बीच, दिल्ली की वायु गुणवत्ता में और गिरावट दर्ज की गई, जिसमें वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 348 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। नए साल के आगाज के साथ ही दिल्ली में प्रदूषण का कहर लगातार जारी है। हवा की बिगड़ती स्थिति की वजह से दिल्ली के लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने के साथ ही आंखों में जलन भी हो रही है।

लेखक के बारे में

अशोक उपाध्याय

“नवभारत टाइम्स डॉट कॉम में सीनियर ड‍िज‍िटल कंटेंट प्रोड्यूसर। जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड मैनेजमेंट, नोएडा से 2013 में पासआउट। पत्रकारिता में 10 साल का अनुभव है। साल 2013 में एनबीटी अखबार से पत्रकारिता के सफर की शुरुआत की थी। राजनीति, क्राइम समेत कई बीटों पर काम करने का अनुभव है। अमर उजाला देहरादून में भी सेंट्रल डेस्क पर काम किया। साल 2020 में डिजिटल मीडिया की दुनिया में कदम रखा। मीडिया के बदलते स्वरूप के साथ खुद को बदलने का प्रयास जारी है।”… और पढ़ें

Read More

Related posts

Telangana Congress govt to begin caste survey today; will cover 1.17 cr households in 33 districts: Jairam Ramesh

ravik1910
3 months ago

iQOO Z9 pops up on Geekbench with key specs

ravik1910
1 year ago

World No. 1 Krishna Nagar ‘mature enough’ to defend gold at Paralympics 2024

ravik1910
9 months ago
Exit mobile version