Sooper News
Hot News

रोहित कांड पर भड़के सिद्धू, टीम मैनेजमेंट को सुनाई खरी-खरी, कहा

रोहित कांड पर भड़के सिद्धू, टीम मैनेजमेंट को सुनाई खरी-खरी, कहा

सिडनी: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे पांचवें टेस्ट से बाहर होने का फैसला अजीब है क्योंकि इससे गलत संकेत जाता है और नियमित कप्तान को टीम प्रबंधन से ज्यादा सम्मान मिलना चाहिए। खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित ने सिडनी टेस्ट से ‘आराम’ करने का विकल्प चुना और कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को सौंप दी।

इस कदम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अहम मैच में शुभमन गिल के शामिल होने का रास्ता भी साफ कर दिया। सिद्धू ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, ‘कप्तान को कभी भी श्रृंखला के बीच में नहीं हटाया जाना चाहिए और ना ही उसे बाहर होने का विकल्प दिया जाना चाहिए। इससे गलत संकेत जाता है।’

रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए पर्थ में शुरुआती टेस्ट में नहीं खेल पाए थे और उन्होंने तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में केवल 31 रन बनाए हैं। सिद्धू ने कहा, ‘मार्क टेलर, मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे कप्तान खराब फॉर्म के बावजूद एक साल तक कप्तान बने रहे। रोहित टीम प्रबंधन से अधिक सम्मान और भरोसे के हकदार थे। यह अजीब है क्योंकि यह भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है। बहुत बड़ी गलती।’

उपकप्तान जसप्रीत बुमराह आखिरी टेस्ट में कप्तानी कर रहे हैं, जिन्होंने रोहित की गैर मौजूदगी में पहले टेस्ट में भी कप्तानी की थी। भारत ने इस दौरे पर एकमात्र टेस्ट पर्थ में 295 रन से जीता था। बुमराह और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने रोहित के टीम से बाहर होने को भावुक करने वाला कदम करार दिया। रोहित ने इस श्रृंखला की तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में केवल 31 रन बनाए। सीमित ओवरों के क्रिकेट के दिग्गज 37 वर्ष के रोहित इन पारियों में सहज नहीं लगे और अपने चिर परिचित शॉट भी नहीं खेल पाए।

लेखक के बारे में

अंशुल तलमले

टीवी जर्नलिज्म से डेब्यू के बाद बीते 8 साल से डिजिटल मीडिया में बल्लेबाजी। IND-24, जागरण न्यू मीडिया, अमर उजाला वेब होते हुए टीम NBT ऑनलाइन के ऑलराउंडर। रायपुर, इंदौर, भोपाल के बाद सफर का चौथा पड़ाव राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली। क्रिकेट खेलने और देखने के शौक को पेशा बनाया। स्पोर्ट्स की खबरें कवर करते हैं। राजनीतिक उठापटक में भी दिलचस्पी, खाली टाइम में फिल्में देखना, खाना बनाना और खाना पसंद।… और पढ़ें

Read More

Related posts

‘पोटो हो’ जिनकी तीर से निकलती थी आग, थर्राते थे गोरे, हाथी पर चढ़ कर फांसी देने आया था अंग्रेज अफसर

ravik1910
1 year ago

Republic 2018 sting becomes global focus

ravik1910
1 year ago

Shah Rukh Khan Spotted Cheering For KKR At Eden Garden With Suhana Khan And AbRam, Video Goes Viral

ravik1910
10 months ago
Exit mobile version