Sooper News
Hot News

चचेरे भाई ने ही रची थी मुकेश के हत्या की साजिश! छत्तीसगढ़ में युवा पत्रकार के मर्डर को लेकर बड़ा खुलासा

चचेरे भाई ने ही रची थी मुकेश के हत्या की साजिश! छत्तीसगढ़ में युवा पत्रकार के मर्डर को लेकर बड़ा खुलासा

बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक नया मोड़ आया है। बताया जा रहा है कि मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी की पहचान उसके अपने चचेरे भाई के रूप में हुई है। पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को पकड़ा है उसमें मुकेश का चचेरा भाई रितेश चंद्राकर भी शामिल है।

दरअसल, 28 साल के युवा पत्रकार ने हाल ही में 120 करोड़ रुपए की सड़क परियोजना में कथित भ्रष्टाचार का खुलासा किया था। इसका काम ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के पास था। खुलासे के बाद राज्य सरकार ने जांच शुरू की थी, जिससे ठेकेदारी लॉबी में हलचल मच गई थी। 1 जनवरी की रात को सुरेश के भाई रितेश ने मुकेश के साथ ठेकेदार की मीटिंग तय की थी। मुकेश मीटिंग करने पहुंचा और जब निकला तभी से उसका मोबाइल ऑफ हो गया। उधर मुकेश का भाई उसे ढूंढ रहा था। नहीं मिलने पर उसने थाने में मुकेश के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने मोबाइल के लास्ट लोकेशन के आधार पर जब जांच शुरू की तो सुरेश की एक प्रॉपर्टी पर स्थित एक सेप्टिंक टैंक में मुकेश की लाश मिली।

सेप्टिक टैंक में मिला था पत्रकार का शव, ‘एडिटर्स गिल्ड’ ने जताई चिंता, पत्रकारों को लेकर सरकार से की बड़ी मांग

मामला उजागर हुआ तो रिश्ते में आ गई कड़वाहट

पुलिस ने रितेश और परिवार के एक अन्य सदस्य दिनेश चंद्राकर के साथ तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि सुरेश अभी भी फरार है। पुलिस के अनुसार मुकेश और रितेश अच्छे दोस्त थे। वे अक्सर उस जगह पर मिलते थे जहां पर मुकेश का शव मिला है। सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले मुकेश के काम से दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ गई। हालांकि मुकेश के परिवार को कोई सीधी धमकी नहीं दी गई थी।

लेखक के बारे में

अंबिकेश्वर चतुर्वेदी

नवभारत टाइम्स डिजिटल में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता में विकल्प अखबार में काम करने के बाद टाइम्स इंटरनेट तक पहुंचा। उत्तर प्रदेश के देवरिया से सफर की शुरुआत की। अब भोपाल में कार्य कर रहा हूं। पॉलिटिकल, क्राइम और हेल्थ पर खबरें लिखने में रुचि रखता हूं।… और पढ़ें

Read More

Related posts

Vishnu Vishal & Aamir Khan rescued by officials from Chennai floods

ravik1910
1 year ago

Bombay HC terms IT Rule on fact-check unit ‘ultra vires’

ravik1910
5 months ago

The PropheC Gets Real with ‘The Remedy’

ravik1910
2 months ago
Exit mobile version