Sooper News
Hot News

इमाम के बेटे ने अपनाया सनातन धर्म, ‘मुस्तफा’ से ‘मारुति नंदन’ बना युवक, नमाज की जगह सुनता था हनुमान जी की कथा

इमाम के बेटे ने अपनाया सनातन धर्म, ‘मुस्तफा’ से ‘मारुति नंदन’ बना युवक, नमाज की जगह सुनता था हनुमान जी की कथा

खंडवा: जिले में एक बार फिर मुस्तफा नाम के युवक ने इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाया है। उसने अपना नाम मारुति नंदन रखा है। उसने बताया है कि वह बचपन से बजरंगबली की वीरता के किस्से सुनता आ रहा है। इसलिए उसने यह नाम रखा है।

दरअसल, खंडवा जिले के भामगढ़ का रहने वाले एक और युवक ने शनिवार को हिंदु धर्म से प्रभावित होकर इस्लाम छोड़ दिया है। उसने पूरे विधि विधान के साथ हिंदु धर्म में प्रवेश किया है। मुस्तफा ने खंडवा के महादेवगढ़ मंदिर में 10 विधि संस्कार से पंडित अश्विन खेड़े और महादेवगढ़ संरक्षक अशोक पालीवाल के नेतृत्व में अपना मुंडन संस्कार करवाया। उसे पवित्र गंगाजल और नर्मदा जल से स्नान कराया गया। उसने भगवा कपड़ा पहनकर भगवान शंकर और बजरंगबली की आरती और स्तुति की। बताया जा रहा है कि मुस्तफा चिश्ती के पिता भामगढ़ मस्जिद में वर्षों तक इमाम थे।

हनुमान जी की कथा से प्रेरित था मुस्तफा

भामगढ़ मस्जिद में वर्षों तक इमाम रहे मुस्तफा के पिता इकबाल अली मस्जिद में मुस्लिम समाज के लोगों को नमाज पढ़वाया करते थे, लेकिन वह मारुति नंदन बजरंग बली में ही लगा रहता था। भामगढ़ में एक अति प्राचीन राम मंदिर है, जिसमें भगवान राम का दरबार स्थापित है। इस मंदिर में सैकड़ों लोग दर्शन और पूजन किया करते थे। मुस्तफा भी चुपके से यहां जाया करता था और भगवान राम और हनुमान जी के किस्से सुना करता था।

10 दिन में 3 युवकों ने अपनाया सनातन धर्म

महादेवगढ़ मंदिर के संरक्षक अशोक पालीवाल ने बताया कि महादेवगढ़ मंदिर 13वीं शताब्दी का मंदिर है। इस मंदिर में हर आने जाने वाले का स्वागत है। 10 दिन पहले फिरोज नाम के युवक ने इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म में प्रवेश करने की गुहार लगाई थी। राहुल नाम देकर उसे सनातन की राह पर लाया गया। मकर संक्रांति 14 जनवरी के दिन इमरान नाम के युवक ने ईश्वर बनकर सनातन की राह पकड़ ली। शनिवार को मुस्तफा ने सनातन धर्म अपनाया है।

क्लास में घुसकर टीचर के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला, वजह सुनकर चौंक जाएंगे आप

महाकुंभ ले जाने की तैयारी

महादेवगढ़ के संरक्षक और हिंदूवादी नेता अशोक पालीवाल ने बताया कि जिन तीन युवकों ने सनातन की राह पकड़ी है, उन्हें सनातन के सबसे बड़े महाकुंभ का दर्शन लाभ करवाने के लिए बहुत जल्द प्रयागराज ले जाया जाएगा। ताकि देश भर से आए हुए साधु संतों के सानिध्य में इन्हें सनातन की ताकत से रुबरु करवाया जा सके।

लेखक के बारे में

अंबिकेश्वर चतुर्वेदी

नवभारत टाइम्स डिजिटल में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता में विकल्प अखबार में काम करने के बाद टाइम्स इंटरनेट तक पहुंचा। उत्तर प्रदेश के देवरिया से सफर की शुरुआत की। अब भोपाल में कार्य कर रहा हूं। पॉलिटिकल, क्राइम और हेल्थ पर खबरें लिखने में रुचि रखता हूं।… और पढ़ें

Read More

Related posts

Mumbai Metro Update: Red and Yellow Lines Get CCRS Certification for Full-speed Operations

ravik1910
1 week ago

Actor Vemal’s ‘Sir’ trailer: A fight to protect education from the hands of evil!

ravik1910
4 months ago

Byju’s links pay of sales staff to weekly revenue

ravik1910
9 months ago
Exit mobile version