Curated by सौरभ दीक्षित | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 30 Oct 2023, 5:46 pm
Anil Ambani: रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क (आरबीएनएल) को बिग एफएम के लिए दो बोलियां मिली हैं। यह कंपनी अपनी दिवालियापन की कार्यवाही में है और भुगतान के लिए दोनों बोलीदाताओं के साथ चर्चा शुरू कर दी है। बिग एफएम का स्वामित्व रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क लिमिटेड के पास है और यह देश का सबसे बड़ा रेडियो नेटवर्क है।
हाइलाइट्स
- आरबीएनएल दिवालियापन के दौर से गुजर रहा है
- बिग एफएम को 251 करोड़ रुपये की दो बोलियां मिली हैं
- रेडियो मिर्ची और सैफायर एफएम ने बोली लगाई है
सबसे बड़ा नेटवर्क
बिग एफएम का स्वामित्व रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क लिमिटेड (आरबीएनएल) के पास है। 58 स्टेशनों के साथ यह देश का सबसे बड़ा रेडियो नेटवर्क है। यह 1,200 से ज्यादा शहरों और 50,000 से अधिक गांवों तक इसकी पहुंच है। एलएंडटी इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट लिमिटेड की ओर से आईडीबीआई ट्रस्टीशिप सर्विसेज द्वारा दायर दिवाला आवेदन के अनुसार आरबीएनएल 175 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाने में विफल रही है।
कभी दिग्गज अमीरों में थे शामिल
जिन लैंडर्स ने दावे उठाए हैं उनमें इंडसइंड बैंक (172 करोड़ रुपये), एचएसबीसी एसेट मैनेजमेंट (238 करोड़ रुपये), फ्रैंकलिन टेम्पलटन एमएफ (103 करोड़ रुपये) और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस (64 करोड़ रुपये) शामिल हैं। आईडीबीआई ट्रस्टी सर्विसेज एलएंडटी इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट सर्विसेज के लिए ट्रस्टी थी, जबकि रिलायंस कैपिटल आरबीएनएल के लिए गारंटर थी। बता दें कि कभी दुनिया के सबसे दौलतमंद लोगों में शुमार अनिल अंबानी इस समय आर्थिक मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।
एक वक्त था जब अनिल अंबानी दुनिया के छठे सबसे अमीर उद्योगपति थे, लेकिन आज हालत ये है कि वो दिवालिया हो चुके हैं। बैंकों के भारी भरकम बोझ तले दबे अनिल अंबानी करीब 49 बार डिफॉल्टर बन चुके हैं। कंपनी के बंटवारे बाद के कुछ सालों तक ठीक चलता रहा, लेकिन फिर अनिल अंबानी बर्बादी की राह पर चल पड़े।
सौरभ दीक्षित के बारे में
सौरभ दीक्षित सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर
सौरभ दीक्षित नवभारतटाइम्स.कॉम में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। ये यहां बिजनस सेक्शन में अपना योगदान देते हैं। उन्हें पत्रकारिता में 10 साल से अधिक अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत साल 2016 में हिन्दुस्तान से की थी। शुरुआत में नोएडा और गाजियाबाद में रिपोटिंग पर काम किया। इस दौरान बिजनेस, एजुकेशन, इनकम टैक्स और क्राइम बीट को कवर किया। इसके बाद अमर उजाला में रिपोर्टिंग और गाजियाबाद डेस्क पर काम किया। साल 2021 में ऑनलाइन का रुख किया और टीवी 9 भारतवर्ष से जुड़े।Read More
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें