Compiled by देवेन्द्र कश्यप | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 11 Nov 2023, 9:35 pm

Narendra Modi On Nitish Kumar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। मध्य प्रदेश के बाद सिकंदराबाद से उन्होंने बिहार सीएम पर हमला बोला। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दलितों का अपमान करना बिहार सीएम की आदत है।

Bihar Politics Narendra Modi
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोरदार हमला बोला है। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार विधानसभा में निर्लज्जता के साथ दलित नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को अपमानित किया गया। दलितों को इसी तरीके से अपमानित करना नीतीश कुमार और कांग्रेस के साथी दलों की आदत है। दरअसल, हैदराबाद के सिकंदराबाद में चुनावी सभा को पीएम मोदी संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने बिहार विधानसभा में हुए वाकये का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जिस निर्लज्जता के साथ जीतन राम मांझी को अपमानित किया गया, वह बेहद निंदनीय है।

पीएम मोदी ने क्या कहा

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस I.N.D.I.A का छाता कांग्रेस ने खोल रखा है, उसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जातिवाद का एजेंडा लेकर चल रहे हैं। जीतन राम मांझी का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि मुझे याद है कि नीतीश कुमार मेरे करीबी दोस्त और दलित नेता राम विलास पासवान का लगातार अपमान किया था। उन्होंने कहा कि जब राम विलास पासवान को राज्यसभा सीट देने की बात सामने आयी थी, तब भी नीतीश कुमार समर्थन देने में आनाकानी कर रहे थे। चिराग पासवान का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने रामविलास पासवान के बेटे में इस दुख को हमेशा महसूस किया।

बिहार: ‘दलितों का अपमान करना नीतीश की आदत’, पीएम मोदी का बिहार सीएम पर आरोप

विधानसभा में निर्लज्जता से जीतन बाबू का अपमान

प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी दो दिन पहले ही बिहार विधानसभा में दलित नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का अपमान किया गया। सदन के फ्लोर पर बिहार के मुख्यमंत्री ने अपमान किया। जीतन राम मांझी दलितों में भी अति दलित हैं। उन्होंने जीवन में काफी संघर्ष किया है। मुख्यमंत्री ने भरे सदन में उनको बुरी तरह से अपमानित किया। बहुत ही निर्लज्जता के साथ जीतन बाबू को अपमानित किया गया। सदन में ये जताने की कोशिश की गई कि वे सीएम पद के योग्य नहीं थे। पीएम मोदी ने कहा कि दलितों को अपमानित करने की भावना, अहंकार की भावना कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों का चरित्र है।

आपके स्नेह और अपनापन ने मुझे शक्ति दी

नरेंद्र मोदी के बयान पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और HAM पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि आपके स्नेह और अपनापन ने हमेशा मुझे शक्ति दी है। दलितों/वंचितों के प्रति आपकी निष्ठा अद्वितीय है। आपका स्नेह मुझ पर और समस्त दलितों/वंचितों पर हमेशा बना रहे।

देवेन्द्र कश्यप के बारे में

देवेन्द्र कश्यप

देवेन्द्र कश्यप सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर

नवभारत टाइम्स डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर। पत्रकारिता में महुआ टीवी, जी न्यूज, ईनाडु इंडिया, राजस्थान पत्रिका, ईटीवी भारत से होते हुए टाइम्स इंटरनेट तक का सफर। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में गहरी रुचि।Read More

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Read More