Sooper News
Hot News

नमाज नहीं पढ़ने देंगे…’जय श्रीराम’ के नारे लगाते छात्रों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, वाराणसी के यूपी कॉलेज में फिर बवाल

नमाज नहीं पढ़ने देंगे…’जय श्रीराम’ के नारे लगाते छात्रों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, वाराणसी के यूपी कॉलेज में फिर बवाल

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित यूपी कॉलेज में नमाज को लेकर फिर विवाद हो गया। शुक्रवार को यहां जुमे की नमाज के दौरान तब हालात बेकाबू हो गए जब हनुमान चालीसा पढ़ने की जिद पर अड़े छात्रों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी और कॉलेज में घुसने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस ने छात्रों को अंदर घुसने नहीं दिया और जैसे-तैसे हालात पर काबू पा लिया। इस दौरान छात्र लगातार जय श्रीराम के नारे लगाते रहे।

दरअसल, यूपी कॉलेज में नमाज और हनुमान चालीसा का विवाद काफी गरमाया हुआ है। मंगलवार को नमाज अदा किए जाने के दौरान यहां स्थित मस्जिद के पास छात्रों ने हनुमान चालीसा का पाठ करके जमकर उपद्रव किया था। विवाद के बाद 7 लोगों को कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया था। शुक्रवार को जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने एहतियातन कॉलेज में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी।

हालांकि, शुक्रवार को यूपी कॉलेज में नमाज को लेकर तीसरी बार छात्रों का एक गुट कॉलेज के मुख्य द्वार पर पहुंच गया और जमकर नारेबाज करने लगे। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। छात्रों ने कहा कि कॉलेज कैंपस में नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। गुस्साए छात्रों ने पुलिस की बैरिकेडिंग भी तोड़ दी और मुख्य द्वार तक पहुंचने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने किसी तरह स्थिति संभालते हुए छात्रों को मुख्य द्वार से हटाया। इस दौरान छात्र पुलिस के सामने लगातार ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाते रहे।

लेखक के बारे में

राघवेंद्र शुक्ला

राघवेंद्र शुक्ल ने लिखने-पढ़ने की अपनी अभिरुचि के चलते पत्रकारिता का रास्ता चुना। नई दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान से पत्रकारिता में डिप्लोमा हासिल करने के बाद जुलाई 2017 में जनसत्ता में बतौर ट्रेनी सब एडिटर दाखिला हो गया। वहां के बाद नवभारत टाइम्स ऑनलाइन की लखनऊ टीम का हिस्सा बन गए। यहां फिलहाल सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रड्यूसर के पद पर तैनाती है। देवरिया के रहने वाले हैं और शुरुआती पढ़ाई वहीं हुई। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक की डिग्री है। साहित्यिक अभिरूचियां हैं। कविता-उपन्यास पढ़ना पसंद है। इतिहास के विषय पर बनी फिल्में देखने में दिलचस्पी है। थोड़ा-बहुत गीत-संगीत की दुनिया से भी वास्ता है।… और पढ़ें

Read More

Related posts

Match manufacturers seek permanent licence for procuring potassium chloride and sulphur

ravik1910
5 months ago

India vs PM XI LIVE Score: Sam Konstas departs after century, Akash Deep strikes on return | Mint

ravik1910
2 weeks ago

Rishabh Pant shares workout video amid recovery

ravik1910
1 year ago
Exit mobile version