दुबई: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा। लगभग 8 साल बाद खेले जा रहे इस बड़े टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें इस खिताब को जीतने की बड़ी दावेदार हैं। ऐसे में यह जान लेना जरूरी है कि फाइनल के दिन दुबई स्टेडियम की पिच कैसी होने वाली है। फाइनल की पिच पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

इस पिच पर होगा फाइनल मुकाबला?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जिस पिच पर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा वो वही पिच है जिसका इस्तेमाल भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए किया गया था। वो विकेट काफी स्लो था और उम्मीद यही है कि फाइनल मुकाबले में एक बार फिर से स्लो विकेट देखने को मिल सकता है। जिसपर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलेगा।

टीम इंडिया ने मारी थी बाजी

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों चले थे और उस मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया था। विराट कोहली के शतक और श्रेयस अय्यर की दमदार फिफ्टी से भारत ने पाकिस्तान को रौंद दिया था। मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन का स्कोर खड़ा किया था। इस स्कोर के जवाब में टीम इंडिया ने 42.3 ओवर में 244 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

विराट कोहली ने ठोका था शतक

पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच में विराट कोहली ने कमाम की पारी खेली थी। विराट ने उस मैच में 111 गेंद पर नाबाद 100 रन की पारी खेली थी। वहीं 56 रन श्रेयस अय्यर और 46 रन शुभमन गिल ने बनाए थे। लेकिन इससे यह कतई नहीं कहा जा सकता है कि टीम इंडिया की जीत अब पक्की हो गई है क्योंकि न्यूजीलैंड के पास तगड़े बल्लेबाज भी मौजूद हैं। वहीं उनके पास बेहतरीन तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स की भी भरमार है। ऐसे में टीम इंडिया को सावधान रहना होगा।

दीपेश शर्मा

लेखक के बारे में

दीपेश शर्मा

हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले दीपेश का पूरा बचपन खेलों में ही गुजरा है। खेलों की ही रुचि उन्हें खेल पत्रकारिता की पिच तक भी खींच लाई। 2021 में मीडिया डेब्यू हुआ और अब NBT ऑनलाइन में पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। स्टेट लेवल तक बैडमिंटन और कबड्डी खेला है और आज कल क्रिकेट खेल रहे हैं। क्रिकेट और टेनिस की किताबें पढ़ना बेहद पसंद है और तमाम खेलों पर लिखने में रुचि रहती है। जिम और घूमना-फिरना बेहद पसंद है।… और पढ़ें

Read More