राजस्थान : बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में नाराज दिखे जेपी नड्डा और अमित शाह, जयपुर दौरे पर आते ही दे डाली नसीहत

Edited by पुलकित सक्सेना | Reported by रामस्वरूप लामरोड़ | Lipi | Updated: 28 Sep 2023, 9:23 am

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह जयपुर में हैं। इस दौरे के दौरान उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों की नब्ज टटोली और चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए बैठक ली। उन्होंने नेताओं को नसीहत दी है और प्रत्याशियों की सूची को भी फाइनल कर लिया है।

rajasthan bjp
जयपुर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह जयपुर दौरे पर हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के पदाधिकारियों की नब्ज टटोलने और चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए बीजेपी के दोनों नेता जयपुर आए हैं। बुधवार देर शाम को जयपुर पहुंचने के बाद होटल मैरियट में कोर कमेटी की बैठक ली। बैठक केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया राहटकर, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के साथ प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

गुटबाजी को लेकर नाराज हुए नड्डा और शाह

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने प्रदेश के नेताओं की गुटबाजी को लेकर नाराजगी जताई। गुटबाजी और कुछ नेताओं की उदासीनता के कारण बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान कई क्षेत्रों में विरोध हुआ था। पार्टी के नेताओं में भी स्वागत और भाषण लेकर कई तरह के झगड़े सामने आए थे। प्रदेश के 200 विधानसभा क्षेत्रों से निकली परिवर्तन यात्रा के दौरान हुए विवादों की पूरी रिपोर्ट जेपी नड्डा और अमित शाह के पास है। वसुंधरा राजे ने परिवर्तन यात्रा में हिस्सा तक नहीं लिया। इसे लेकर भी नड्डा और शाह नाराज नजर आए। प्रदेश स्तर के नेताओं के बीच चल रही आपसी प्रतिस्पर्धा को लेकर भी नड्डा व शाह ने नेताओं को नसीहत दी है।

प्रत्याशियों की सूची को आज देंगे अंतिम रूप

विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची फाइनल कर ली गई है। चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह की अनुमति के बाद प्रत्याशियों के नामों का पैनल तैयार किया गया। केन्द्रीय मंत्रियों, सांसदों और स्थानीय नेताओं से चर्चा के बाद प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक जल्द ही इस सूची को जारी किया जाएगा। कोर कमेटी की बैठक के दौरान दो नेता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और सतीश पूनिया पहले ही बाहर निकल गए। इन दोनों नेताओं ने मीडिया से बात भी नहीं की।

अब संघ के नेताओं के साथ होगी अहम बैठक

राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान संघ की भूमिका अहम रहने वाली है। प्रत्याशियों के चयन से लेकर चुनाव प्रबंधन में संघ का खास रोल रहेगा। कोर कमेटी की बैठक के बाद अब जेपी नड्डा और अमित शाह संघ के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रकाश चंद को बड़ी जिम्मेदारी दी जाने की चर्चाएं चल रही है। ऐसा माना जा रहा है इन विधानसभा चुनावों में प्रकाश चंद बड़ी भूमिका में नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़

पुलकित सक्सेना के बारे में

पुलकित सक्सेना

पुलकित सक्सेना डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर

मैं नवभारत टाइम्स डिजिटल में राजस्थान के लिए काम करता हूं। मेरी पत्रकारिता की शुरुआत दिल्ली से हुई है। देश और राजस्थान में होने वाली राजनीति में मेरी रुचि है। मैं राजनीति, शिक्षा, कला, एंटरटेनमेंट और पॉजिटिव खबरों को लेकर कार्य करने में कुशल हूं। मेरा गृह निवास गुलाबी नगरी जयपुर में है।Read More

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Read More