Curated by अंशुल तलमले | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 18 Nov 2023, 12:15 am

World Cup 2003 और 2023 के फाइनल के बीच एक नहीं बल्कि कई आश्चर्यजनक समानता नजर आती हैं। जीत की लय, आंकड़ों का गणित और भारत के तीसरी बार चैंपियन बनने की संभावनाओं के बीच ये दिलचस्प कहानी सभी को लुभाती है।

india world cup 2003 2023
अहमदाबाद में जब 48 घंटे से भी कम समय के बाद विश्व कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होगी तो इसे 20 साल पहले हुए वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के रीकैप की तरह देखा जाएगा। क्रिकेट की दुनिया अक्सर खुद को दशकों से चली आ रही घटनाओं के जाल में उलझा हुआ पाती है। ऐसा ही अद्भुत संयोग 2003 और 2023 के विश्व कप फाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच भी देखा जा रहा है। क्रिकेट के इतिहास में इन दो क्षणों के बीच कई समानताएं हैं, जो भारत के तीसरी बार चैंपियन बनने का इशारा कर रहीं हैं। चलिए ऐसे ही कुछ संयोग पर डालते हैं नजर…

10 मैच से अजेय
2003 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 10 मैच जीते थे और फाइनल में जगह बनाई थी। इस बार भारतीय टीम भी लगातार 10 मुकाबलों से अजेय है और कंगारू टीम की ही तरह उसका दबदबा नजर आ रहा है। दक्षिण अफ्रीका में खेले गए उस वर्ल्ड कप में भारत शक्तिशाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अपना ग्रुप मुकाबला हार गया था। इस बार ऑस्ट्रेलिया को चेन्नई में मेजबान टीम इंडिया से भारी हार का सामना करना पड़ा। 2003 के फाइनल में पहुंचने से पहले भारत लगातार आठ मैच जीता था इस बार ऑस्ट्रेलिया भी शुरुआती मुकाबले गंवाने के बाद अपने लगातार आठ मैच जीती और फाइनल में पहुंची।

राहुल पार्ट टाइम विकेटकीपर

2003 विश्व कप में राहुल द्रविड़ ने भारत के विकेटकीपर की भूमिका निभाई और इस नए रोल से हर किसी को आश्चर्यचकित कर दिया था। उन्होंने न केवल विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन किया बल्कि बल्ले से भी उनका उल्लेखनीय प्रदर्शन था। ‘जैमी’ ने 11 मैचों में 318 रन बनाए थे। मौजूदा वर्ल्ड कप में केएल राहुल भारत के जबरदस्त विकेटकीपर साबित हो रहे हैं। सड़क हादसे में घायल हुए ऋषभ पंत की अनुपलब्धता के चलते टीम मैनेजमेंट ने राहुल को ये जिम्मेदारी सौंपी, जिसे वह बखूबी निभा रहे हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 10 मैच में 386 रन भी आ चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि 2003 में राहुल द्रविड़ ने उप-कप्तान का पद संभाला था। इसी तरह 2023 में केएल राहुल ने हार्दिक पंड्या के टूर्नामेंट से दुर्भाग्यपूर्ण बाहर होने के बाद खुद को उप-कप्तान की भूमिका निभाते हुए पाया।

World Cup: लेडी लक लेकर फाइनल के लिए अहमदाबाद पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम


टेबल टॉप पर भारत

2003 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के सचिन तेंदुलकर का नाम था। इस बार विराट कोहली टॉप पर बरकरार हैं। तब सचिन ने 2003 विश्व कप में 673 रन के साथ अपनी बादशाहत जमाई थी जबकि विराट कोहली इस बार 711 रन के साथ अव्वल नंबर बल्लेबाज बने हुए हैं जबकि अभी तो एक और मैच खेलना बाकी है।

भारत के पास इससे बेहतर मौका नहीं होगा

टीम इंडिया मौजूदा वर्ल्ड कप में जिस धमाकेदार अंदाज में एक के बाद एक मैच जीतते हुए फाइनल तक पहुंची है, उससे करोड़ों चाहने वालों को तीसरा विश्व कप खिताब जीतने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। 1983 और 2011 विश्व कप जीत की यादें आज भी हर भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों में गर्व की भावना जगाती हैं। केवल समय ही बताएगा कि भारतीय क्रिकेट टीम अपने दबदबे वाले फॉर्म को चैंपियनशिप के गौरव में बदल पाएगी या नहीं, जैसा कि 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने किया था। परिणाम चाहे जो भी हो, यह मुकाबला क्रिकेट के दिग्गजों के बीच किसी जंग से कम नहीं होगा, जो वर्ल्ड कप के गौरवशाली इतिहास में एक और दिलचस्प अध्याय लिखेगा।

World Cup Final: सामने आया पिच बदलने का आरोप लगाने वाला ICC अधिकारी, फाइनल के लिए खास विकेट की तैयारी IND vs AUS: विराट-शमी की चमक में छिप गए केएल राहुल, विकेट के आगे-पीछे उनके कमाल पर गौर क‍िया आपने? PSL खेलने वाले गेंदबाज को पाकिस्तान ने बनाया अपना चीफ सिलेक्टर, जो खुद बाबर आजम की कप्तानी में खेलते थे

अंशुल तलमले के बारे में

अंशुल तलमले

अंशुल तलमले सीनियर डिजिटल कंटेंट क्रिएटर

रेडिया और टीवी पत्रकारिता से शुरुआत के बाद बीते 8 साल से डिजिटल मीडिया के सिपाही। IND-24, दैनिक जागरण, अमर उजाला होते हुए NBT ऑनलाइन पहुंचे। रायपुर, इंदौर, भोपाल के बाद सफर का चौथा पड़ाव राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली। क्रिकेट खेलने और देखने के शौक को पेशा बनाया। स्पोर्ट्स की खबरें कवर करते हैं। राजनीतिक उठापटक में भी दिलचस्पी, खाली टाइम में फिल्में देखना, खाना बनाना और खाना पसंद।Read More

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Read More